ऑनलाइन खाद की बिक्री 5 अगस्त से शुरू
एक अच्छी फसल के लिए किसान कई बार खेत में खाद का इस्तेमाल करते हैं। खरीफ सीजन में इस समय खाद की सभी किसानों को जरूरत है। जिसमें खाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दे की 5 अगस्त से किसान ऑनलाइन खाद खरीद सकेंगे। ऑनलाइन खाद की बिक्री 5 अगस्त से शुरू होगी। जिससे राज्य में खाद की कालाबाजारी पर नियंत्रण होगा। किसानों को खाद खरीदने में पहले से अधिक सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रपोजल किया स्वीकार
यहां पर हरियाणा की बात की जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खाद की बिक्री ऑनलाइन हो इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है। दरअसल, बात यह है कि कृषि विभाग ने मुख्यमंत्री को एक प्रपोजल बना कर दिया था, तो उन्होंने इसको स्वीकृति दे दी है, मंजूरी मिल चुकी है। जिससे अब हरियाणा में खाद की बिक्री ऑनलाइन शुरू होगी। 5 अगस्त से यह सुविधा किसानों को मिल सकेगी।
जिसमें जब किसानों को खाद खरीदनी होगी, तो वह खाद विक्रेता के पास जाएंगे तो अपनी डिटेल बता कर खाद प्राप्त कर सकेंगे। खाद किसानों को पहले की तरह ही मिलती रहेगी। इस सुविधा के आ जाने के बाद यह पता रहेगा कि आज कितनी खाद की बिक्री हुई है, कितनी खाद अभी बची हुई है, और किसानों की जरूरत के अनुसार खाद की व्यवस्था समय पर हो जाएगी।
कितना खाद बचा हुआ है
खाद की बिक्री होने के पश्चात अभी भी हरियाणा में लगभग यूरिया खाद का स्टॉक 84 हजार टन बताया जा रहा है। डीएपी 35000 टन। इसके अलावा सिंगल सुपर फास्फेट 55000 टन हो सकता है। वही एनपीके की बात करें तो 35000 टन इसका स्टॉक बचा हुआ है। इस तरह 2.10 लाख टन का खाद स्टॉक है। जिसमें बताया जा रहा है की खपत हो चुकी है। इस तरह सरकार खाद की बिक्री की सुविधा को आसान बनाने में जुटी हुई है।