खूबसूरत तस्वीरें…

घूमना-फ़िरना और मस्ती करना तो मानव स्वभाव की एक सहज प्रवृत्ति है। जो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) में भी देखी जा सकती है। यह भारतीय खिलाड़ी विपक्षी गेंदबाजों की जितनी धुनाई करता है। उतना ही कहीं शौक़ इन्हें मस्ती करने और घूमने का भी है। जहाँ अपने जलवे दिखाने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफ़ी उतावले नज़र आ रहें है। जहां से वह इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं।
जी हां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की छोटी बहन दिखने में काफ़ी खूबसूरत है और ऋषभ की बहन को घूमने और मस्ती करने का काफ़ी शौक़ है। दरअसल साक्षी इंग्लैंड में ही रहती हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी सक्रिय रहती है। वो कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हाल ही में साक्षी कोर्नवॉल में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही थीं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) ने बीते दिनों अपनी कई तस्वीरें शेयर की। इसके अलावा एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया जिसमें वह झूला झूलती नजर आ रही हैं। गौरतलब हो कि साक्षी पंत इंग्लैंड में ही रहती हैं और वही से पढ़ाई कर रही हैं।
इंस्टाग्राम पर रिषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी (Sakshi Pant) सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वहां उनके 90 हजार से ज्यादा लोग फॉलोअर्स हैं। अपनी क्यूट फोटोज की वजह से वो इंस्टाग्राम पर हर समय छाई रहती हैं। कभी तो साक्षी बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर करती हैं जबकि कभी वो वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। बता दें कि साक्षी पंत (Sakshi Pant) अपने बड़े भाई रिषभ पंत (Rishabh Pant) की ही तरह क्यूट हैं। साक्षी और रिषभ की मुस्कान एक दूसरे से काफी मिलती है। साक्षी कई बार आईपीएल में अपने बड़े भाई को भी सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं। पंत इस वक्त न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए इंग्लैंड में जमकर तैयारी कर रहे हैं। लेकिन पहले दिन का खेल बारिश के चलते रद्द हो गया।
वहीं बता दें कि साक्षी पंत और उनकी मां सरोज पर बीते दिनों उनके ही होटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने वेतन नहीं देने के आरोप लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने उस कर्मचारी को अपने रसूख की धौंस भी दी थी। जिसकी चर्चा भी ख़ूब हुई थी। साक्षी पंत अपने वजन घटाने को लेकर भी हालिया दिनों में चर्चा का केंद्र बनी थी। उस दौरान उन्होंने ट्विटर पर यह बात शेयर भी की थी, कि उन्होंने 19 किलो वज़न कम किया है। साक्षी ने वजन कम करने वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि, “जर्नी फ्रॉम फैट टू फिट।”
बता दें कि साक्षी की भी खेल में काफ़ी रुचि है और उन्हें बास्केटबॉल खेलना बहुत पसंद है। वहीं साक्षी को घूमने का भी बहुत शौक है। उन्होंने अपनी थाईलैंड ट्रिप की भी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले शेयर की थी, जिसमें वह बाघ के पिंजरे में उसके साथ लेटी हुई थीं। ये तस्वीर थाईलैंड के टाइगर टेंपल की थी। वही ऋषभ पंत और साक्षी के परिवार के अन्य सदस्यों की बात करें तो इनका परिवार उत्तराखंड के रुडकी में रहता है। ऋषभ पंत के पिता का नाम राजेंद्र पंत और मां का नाम सरोज है। साक्षी ने पिछले साल ही अपना एमबीए पूरा किया है।