Employees Update – केंद्रीय कर्मचारियाें के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के त्योहार को देखते हुए, केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में कार्यरत अपने कर्मचारियों को समय से पहले वेतन देने का निर्णय लिया है। इससे पहले, ओणम उत्सव के लिए केरल में केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को भी 25 अगस्त को समय से पहले वेतन दिया गया था-
गणेश चतुर्थी के त्योहार को देखते हुए, केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में कार्यरत अपने कर्मचारियों को समय से पहले वेतन देने का निर्णय लिया है। आम तौर पर महीने के अंत में मिलने वाली सैलरी 26 अगस्त को ही जारी कर दी जाएगी। सरकार ने रक्षा, डाक और दूरसंचार विभागों को निर्देश दिया है कि वे महाराष्ट्र में अपने कर्मचारियों का वेतन मंगलवार तक दे दें।
इससे पहले, ओणम उत्सव के लिए केरल में केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को भी 25 अगस्त को समय से पहले वेतन दिया गया था। इस कदम से कर्मचारी त्योहार की तैयारियों को ठीक से कर पाएंगे।
26 अगस्त को पेंशन भी रिलीज होगी-
केंद्र सरकार ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि 26 अगस्त को पेंशन भी रिलीज कर दी जाए ताकि पेंशनरों (pensioners) को उत्सव धूमधाम से मना सकें। साथ ही महाराष्ट्र में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों को भी इस तारीख को वेतन दिया जाएगा।
सैलरी या पेंशन पहले देने के मायने एडवांस पेमेंट-
केंद्र के मुताबिक सैलरी (salary), वेज या पेंशन (pension) को पहले जारी करने के मायने एडवांस पेमेंट (advance payment) है। इसे कर्मचारी की पूरे माह की सैलरी, वेज या पेंशन (pension) के रूप में ट्रीट किया जाएगा। अगर कोई कटौती करनी है तो वह अगस्त की रकम में से की जाएगी।
सैलरी पहले देने का निर्देश दफ्तरों को तत्काल दे दें-
केंद्र सरकार (central government) ने महाराष्ट्र और केरल के मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को समय से पहले सैलरी दें। सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) से भी कहा है कि वह सभी बैंकों को इस बारे में सूचित करे, ताकि वे समय रहते सैलरी और पेंशन देने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर सकें।