दिवाली से पहले अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी ! जिसके बाद इनका DA बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है ! वहीं, इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज आई है !
दरअसल, राष्ट्रपति ने कर्मचारियों के लिए बोनस देने की मंजूरी दे दी है ! हालांकि यह बोनस का लाभ कुछ ही केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला है ! तो चलिए जानतें हैं इस बारे में विस्तार से जानकारी….
Central Government Employees Bonus – इन कमर्मचारियों को मिलेगा लाभ
दरअसल, डिफेंस मिनिस्ट्री फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए इंडियन ऑर्मी और आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स के एलिजिबल डिफेंस सीविलियन एंप्लाई को प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस के रूप में 40 दिन का अतिरिक्त वेतन देगी ! जिसे राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी मिल गई है ! मंत्रालय ने इससे संबंधित एक नॉटिफिकेशन भी जारी किया है !
Employees – ऐसे होगी बोनस की गणना
इंडियन ऑर्मी और आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स के पात्र डिफेंस सीविलियन कर्मचारियों को यह बोनस उनके परफार्मेंस के आधार पर दिया जाएगा ! आपको बता दें कि बोनस AOC और भारतीय सेना के सभी ग्रुप B ( गैर-राजपत्रित ) और C सी नागरिक कर्मचारियों को मिलेगा ! जो PLB स्कीम के तहत कवर किए गए हैं !
बोनस कैल्कुलेशन की लिमिट 7000 तक होगी ! ऐसे में कर्मचारी की एवरेज सैलरी को 30.4 से विभाजित करने के बाद जो वैल्यू आएगी उसको 30 गुणा किया जाएगा ! समझने के लिए मान लिजिए किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 20,000 रुपये है ! तो उसे बोनस के रूप में लगभग 19,737 रुपये का भुगतान किया जाएगा !
Central Government Employees Bonus – कैजुअल लेबर के लिए ये नियम
ध्यान दें कि बोनस लिमिट के अंतर्गत और PLB स्कीम के तहत आने वाली सभी अन्य शर्तें पूर्ववत ही लागू रहेंगी ! वहीं, अस्थायी श्रमिकों के लिए बोनस पेमेंट 1200 प्रति महीने के अनुमानित वेतन के आधार पर किया जाएगा ! हालांकि 1200 रुपये से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को बोनस वास्तविक वेतन पर ही तय किया जाएगा !