केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को हुई बैठक के दौरान महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस बढ़ोतरी के बाद डीए मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है।
केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों को दिया तोहफा
केंद्र सरकार के इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है। हर 6 महीने में डीए में संशोधन होता है। महंगाई राहत सेवानिवृत्त केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दी जाती है। डीए में बढ़ोतरी के बाद समायोजन जनवरी और जुलाई में प्रभावी होता है।
Dearness Allowance में हर साल 2 बार होती है बढ़ोत्तरी
डीए को लेकर घोषणा मार्च और सितंबर में की जाती है। जनवरी में DA बढ़ोतरी की घोषणा मार्च तक चलती है। इसी तरह जुलाई में डीए बढ़ोतरी की घोषणा दिवाली तक चलती है। तीन प्रतिशत डीए बढ़ोतरी के बाद एंट्री लेवल के सरकारी कर्मचारी के मूल वेतन में मासिक आधार पर 540 रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों को दिया तोहफा
सरकार के इस फैसले से करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिलने की उम्मीद है। 9 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद DA में बढ़ोतरी की उम्मीद थी। हालांकि, इस संशोधन के लिए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ा।
अक्टूबर में खाते में कितनी रकम आएगी?
आपको बता दें कि DA की गणना बेसिक सैलरी के आधार पर होती है। मान लेते हैं कि किसी की बेसिक सैलरी 25000 रुपये है। DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो गया। यानी इस आधार पर 25000 का 53 फीसदी 13250 रुपये बनता है। यानी पहले 25 हजार की बेसिक सैलरी पर 50 फीसदी के हिसाब से DA 12500 रुपये था। यानी अक्टूबर महीने की सैलरी में 13250-12500 = 750 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
कितना DA Arrear मिलेगा
अगर DA एरियर की बात करें तो तीन महीने का एरियर अक्टूबर महीने की सैलरी के साथ बढ़ जाएगा। यानी 750*3 = 2250 रुपये एरियर के तौर पर खाते में आएंगे। यानी अगर आपकी बेसिक सैलरी 25000 रुपये है तो अक्टूबर महीने से आपके खाते में बेसिक सैलरी डीए के साथ 25750 रुपये आएंगे।
अगर आपकी बेसिक सैलरी महंगाई भत्ता और आवास भत्ता यानी HRA मिलाकर 50 हजार रुपये है तो अगले महीने से आपके खाते में 50750 रुपये आएंगे। ( Dearness Allowance ) बेसिक वेतन के हिसाब से बढ़ता रहेगा।