IND vs ENG:केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में शतकीय पारी खेली। उनकी इस खास पारी पर पत्नी आथिया शेट्टी और ससुर सुनील शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है। इन दोनों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
KL Rahul Century: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली। राहुल ने पहली पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन अर्धशतक लगाने से चूक गए थे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने शतक ठोक दिया।
ऐसे में उनकी शानदार बल्लेबाजी से वाइफ अथिया शेट्टी भी प्रभावित हुई। उन्होंने राहुल के लिए खास मैसेज भेजा। राहुल की शानदार बल्लेबाजी से अथिया काफी खुश दिखाई दी।
अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के लिए लिखा खास मैसेज
राहुल ने लीड्स में खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने शतक जड़ा। राहुल ने दूसरी पारी में 247 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके निकले। ऐसे में उनकी वाइफ ने तारीफ की और खास मैसेज भी लिखा।

आथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर केएल राहुल की तस्वीर के साथ एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “ये खास है।” इसके साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी भी लगा।
राहुल पर सुनीत शेट्टी को है गर्व
आथिया के अलावा राहुल के ससुर और एक्टर सुनील शेट्टी ने भी उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “इस पारी के आगे कुछ बोल नहीं सकता लेकिन ये पारी ही सब कुछ कह रही है। मुझे आप पर गर्व है बेटे।”
टीम इंडिया ने बनाए 364 रन
भारत ने दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक के दम पर 364 रन बनाए। इसके अलावा पहली पारी में 6 रनों की बढ़त के साथ भारत ने 370 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया है।
टीम इंडिया के लिए राहुल और पंत के अलावा अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और भारत ने 31 रनों के भीतर ही 6 विकेट गंवाए। आपको बता दें कि इस स्कोर को देखते हुए भारत अभी मैच में बना हुआ है।
