इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का बल्ला जमकर गरजा है। भारत के लिए विदेशी पिच पर जमकर रन बनाने वाले केएल राहुल इन दोनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल राहुल को लेकर के एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। खबरों की माने तो केएल राहुल आईपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की जगह कर टीम का दामन थाम सकते हैं। इतना ही नहीं बताया तो यह भी जा रहा है कि केकेआर की टीम उन्हें हर हाल में ट्रेंड करके अपनी टीम का हिस्सा बनना चाहती है। जिसके लिए टीम उन्हें मोटी रकम भी ऑफर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है केकेआर
केएल राहुल को केकेआर की टीम पूरी तरह से खरीदने के मूड में दिखाई दे रही है। दरअसल उन्हें कैसे कप्तान की जरूरत है। जो टीम को अच्छे से लीड करने का काम कर सके। दरअसल पिछले सीजन टीम का नेतृत्व अजिंक रहाणे ने किया था। टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी
टीम का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा। केकेआर की टीम केएल राहुल को मोटी रकम के साथ न सिर्फ टीम में शामिल करना चाहती है बल्कि उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त करना चाहती है। इतना ही नहीं खबरें तो यह भी है कि केकेआर की टीम राहुल को 25 करोड़ रुपए जैसी मोटी रकम तक खर्च करने के लिए तैयार है।
केकेआर ने खुद खुदा था अपने लिए गड्ढा
दरअसल केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 एक्शन से पहले ही अपने खुद के लिए गड्ढा खोद लिया था । दरअसल केकेआर टीम को तीसरा आईपीएल जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिटेन नहीं करना था। जिसकी वजह से न सिर्फ पंजाब टीम को एक शानदार कप्तान मिला। बल्कि अय्यर के जाने से केकेआर की टीम को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा। सबसे पहले उन्होंने अपना कप्तान बदला उसके बाद टीम का खेलने का तरीका भी बदल गया। टीम ने 14 में से पांच मुकाबले में ही जीत हासिल की है। वही 2026 आईपीएल से पहले ही उन्होंने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को भी हटा दिया है।
मल्टीप्लेयर या फिर कैश किस तरह से होगी डील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल का ट्रेंड मल्टीप्लेयर दी हो सकती है या फिर मोटी रकम के साथ दिए फाइनल की जा सकती है। मल्टीप्लेयर से डील का मतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स राहुल की जगह एक से ज्यादा खिलाड़ियों को ट्रेंड कर सकती है। हालांकि यह देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है कि दिल्ली कैपिटल्स राहुल को रिलीज करने में हामी भर्ती भी है या नहीं राहुल ने पिछले सीजन दिल्ली के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13 मैचों में 539 रन बनाए हैं।