Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी कंपनी की कारों का भारतीय बाजारों में अलग ही रूतबा देखा जाता है। ग्राहकों के बीच इस कंपनी की कारें काफी पॉपुलर है। अगर आप भी हाल फिलहाल में मारुति कंपनी की कारों को लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक धाकड़ कार को सिर्फ 1,999 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी की ओर से मारुति सुजुकी की कारों पर खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अब मारुति कंपनी एक ऐसी स्कीम लेकर आई है, जिसमें आप कंपनी की एक धाकड़ कार को सिर्फ 1,999 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। अगर आप भी कंपनी (Maruti Suzuki Cars Updates) की ये धाकड़ कार खरीदना चाहते हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि Maruti Suzuki की ये धाकड़ कार कौन सी है।
इतनी गाड़ियों की बुकिंग भी है पेंडिंग
अगर डिलिवरी के आंकड़ें को देखें तो जीएसटी कटौती के बाद मारुति सुजुकी (GST cut on Maruti cars) ने शुरू के आठ दिनों में ही 1.65 लाख गाड़ियों की बंपर डिलिवरी कर दी है और दशहरे तक 2 लाख गाड़ियों की डिलीवरी हो चुकी है। सिर्फ इतना ही नहीं बढ़ती डिमांड को देखें तो मारुति सुजुकी के पास अभी लगभग 2.5 लाख गाड़ियों की बुकिंग भी पेंडिंग है। बता दें कि अब लोग मारुति सुजुकी की कारें सिर्फ हर महीने की 1,999 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।
इन कारों को खरीदने के लिए बेस्ट है ये स्कीम
जो पहली बार कार खरीद रहे हैं, उनके लिए ये कार फायदेमंद हो सकती है। मारुति सुजुकी की ये कारें टू-व्हीलर चलाने वालों को ध्यान में रखकर ही तैयार की गई है। बता दें कि यह स्कीम मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुछ कारों पर लागू होंगी। इन कारों में ऑल्टो K10, वैगनआर और सेलेरियो जैसी एंट्री-लेवल मारुति कारों (Entry-level Maruti cars) का नाम शामिल है, इसका फायदा यह होगा कि इससे दोपहिया वाहन चालकों के लिए कार में अपग्रेड करना आसान हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अभी तक गाड़ियों पर कितना डाउन पेमेंट (Maruti Suzuki Cars Downpayments) होगा या कितने सालों तक EMI देना होगा, इस बात का कोई भी खुलासा नहीं किया गया है और इस बारे में भी नहीं बताया है कि इन गाड़यों को किस बैंक के साथ फाइनेंस कराया जाएगा।
ग्राहकों को होगा इतना फायदा
मारूति सुजुकी की Maruti WagonR के LXI वैरिएंट की कीमत (Maruti Wagoner Prices) जीएसटी कटौती के बाद सिर्फ 4.99 लाख रुपये रह गई है। इस कार की कीमत में 79,600 रुपये की कटौती की गई है। इसके साथ ही Maruti Alto K10 के STD (O) वैरिएंट के रेट (Maruti Alto K10 Rate) 4.23 लाख से कम हो गए हैं और कम होकर इसकी कीमत 3।69 लाख रुपये रह गई है। इस हिसाब से देखें तो ग्राहकों को इस गाड़ी की खरीद पर 53,100 रुपये का फायदा मिल रहा है।
