इन दिनों मौसम बदल रहा है।मौसम बदलने से आपकी कार पर भी असर हो सकता है।लगातार धुप,नमि या बारिश धीरे धीरे आपकी कार से उसकी चमक और मजबूती छीन सकती है।इससे कार पुरानी लगने लगेगी। कुछ समय बाद कारो में जंग भी लगने लगता है।मेटल के ऑक्सीडेशन से जंग बनता है।
कार में जंग लगना
जब मेटल,हवा और नमि के सम्पर्क में आता है तो रिएक्शन से जंग बनता है,जो मेटल को कमजोर का देता है।कारो में भी यही होता है।जब कार के मेटल पार्ट्स पर पानी या नमी ज्यादा देर तक रूकती है तो वातावरण में हवा की मौजूदगी से ऑक्सीडेशन होता है ,जिससे जंग लगने लगता है।
जितना हो सके कार को साफ और सूखा रखे।धोने के बाद उसे अच्छे से पोछे वह सुख जाए।बारिश के मौसम में कार को नमि से बचाना मुश्किल होता है।लेकिन फिर भी आप अपनी तरफ से कोशिश करे की बारिश में ड्राइव के बाद जितनी जल्दी हो सके उसे साफ करे और अच्छे से सुखाए।ऐसे में आपकी कार के लिए नमि या पानी बहुत अच्छा नहीं है।इससे जंग लगता है। इसलिए अगर आपको अपनी कार को जंग से बचाना है तो सबसे पहले संक्षित करना होगा की उसके मेटल पार्ट्स पर नमि या पानी ज्यादा समय तक न रुके।
जंग से बचने के लिए एंटी रस्ट ट्रीटमेंट भी करवा सकते है।जब कार का प्रयोग नहीं करना हो तो उसे अच्छी क्वालिटी के कवर से ढक कर पार्क करे। इसके अलावा अगर कार के किसी पेंट परत से पेंट उखड़ने लगा है तो उसे तुरंत रिपेन्ट कराए।इससे भी जंग से बचने में मदद मिलेगी।