राजस्थानी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज : आज हम आपको बताने जा रहे हैं सिनेमा के ऐसे मशहूर एक्टर्स जिनका राजस्थान की मिट्टी से गहरा संबंध है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कौन है वह बेस्ट एक्टर्स तो चलिए आपको बताते हैं कौन है वे 10 ऐसे सितारे जिन्होंने राजस्थान में अपना बचपन गुजारा।
ये हैं टॉप 10 राजस्थानी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज
1 इरफान खान:
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कहे जाने वाले इरफान खान का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था। इरफान खान ने बॉलीवुड की हिंदी मीडियम, ब्लैकमेल, मदारी, तथा मकबूल जैसी बेहतरीन फिल्मों में बहुत ही अच्छा किरदार निभाया है।

2–साक्षी तंवर:
फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभा चुकी मशहूर अभिनेत्री साक्षी तंवर राजस्थान के अलवर की रहने वाली है।

3–निमृत कौर:
अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘एअरलिफ्ट’ में नजर आई मशहूर एक्ट्रेस निमृत कौर राजस्थान के पिलानी की रहने वाली है।

4–किकू शारदा
अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाले किकू शारदा भी राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं।

5–करणवीर बोहरा:
टीवी के कई सीरियलों में नजर आ चुके मशहूर अभिनेता करणवीर बोहरा राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं।

6– नकुल मेहता:
आपको बता दें कि टीवी सीरियल इश्कबाज से मशहूर हुए एक्टर राजस्थान की मिट्टी में पले बढ़े है।

7–शमा सिकंदर:
अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री शमा सिकंदर मकराना की रहने वाली है।

8–स्मिता बंसल:
प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मिता बंसल ‘बालिका वधू’ टीवी सीरियल से चर्चा में आई थी बता दें कि एक्ट्रेस स्मिता बंसल भी राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है।

9–चित्रांगदा सिंह:
बता दें कि मशहूर अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह जोधपुर की रहने वाली है।

10–सुमित व्यास:
आपको बता दें कि एक्टर सुमित व्यास राजस्थान के जोधपुर शहर के रहने वाले हैं।

यह है राजस्थान की मिट्टी से जुड़े ऐसे एक्टर्स जिन्होंने अपना बचपन वही गुजारा है वही की मिट्टी में पले बढ़े हैं और आज अपनी एक्टिंग के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं।