हाल ही के दिनों में पैन कार्ड को लेकर काफी चर्चा है और सवाल भी है। सरकार ने हाल ही में पैन कार्ड को लेकर अपडेट जारी किया है। जिसमे पैन कार्ड को अब और अधिक सुरक्षित किया जा रहा है। जिसके लिए पैन कार्ड को QR कोड के साथ बनाया जा रहा है। अब सभी पैन कार्ड धारको का पैन कार्ड QR कोड के साथ होगा जो काफी सुरक्षित एवं वेरिफिकेशन के लिए आसान होने वाला है। ऐसे में कई लोगो के मन में ये सवाल है की उनके लिए ये पैन कार्ड बनवाना जरुरी है और क्या उनका पुराना पैन कार्ड बंद हो जायेगा तो चलिए जानते है क्या है पूरा सच
जारी होगा नया पैन कार्ड
कुछ दिन पहले कैबिनेट की तरफ से प्रोजेक्ट पैन 2.0 को मंजूरी दी गई है। जिसके मुताबिक पैन कार्ड को QR कोड के साथ बनाया जायेगा। जिससे सुरक्षा एवं सरल वेरिफिकेशन की सुविधा मिलेगी। QR कोड से लेस होने के बाद नए पैन कार्ड को आसानी से स्कैन किया जा सकेगा। इसकी जाँच भी आसानी से हो सकेगी। प्रोजेक्ट पैन 2.0 को मंजूरी दी जा चुकी है। तो जाहिर से बात है की ये सभी के लिए जारी होगा। पुरे देश में करोड़ो लोगो के पास पैन कार्ड की सुविधा है। नए पैन कार्ड से कई काम आसान होंगे, निजी जानकारी पहले के मुकाबले और अधिक सुरक्षित हो जाएगी, नया पैन कार्ड बायोमेट्रिक और आधार इंटीग्रेशन से पहचान करने में सक्षम होगा
क्या सभी के लिए जरुरी है नया पैन बनवाना
केंद्र सरकार पैन कार्ड की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रोजेक्ट पैन 2.0 को लागु करने जा रही है। लेकिन इसके लागु होने के बाद जो पुराने पैन कार्ड है वो रद्द या बंद नहीं होंगे। वो पहले की तरह ही मान्य होंगे, धीरे धीरे लोगो को नए पैन कार्ड जारी किये जायेंगे, जो की पुराने पैन कार्ड को रिप्लेस करेंगे, सभी के लिए इसको बनवाना जरुरी नहीं है। सरकार सभी पैन कार्ड धारको को नया पैन कार्ड की सुविधा देने वाली है। जिन लोगो को नया पैन कार्ड चाहिए वो इसके लिए आवेदन कर सकते है।
कैसे बनेगा नया पैन कार्ड
नया पैन कार्ड जिन लोगो को बनवाना है वो लोग https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html के जरिये पैन कार्ड के लिए जानकारी ले सकते है या फिर नजदीकी CSC सेण्टर की मदद से भी ऑनलाइन नए पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। नए पैन कार्ड के लिए कुछ शुल्क लागु है वो आपको देना होगा। आवेदन के कुछ दिन बाद नया पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस के जरिये आपके अड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाता है।