कॉम्पेक्ट SUV सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों को ग्राहक आजकल काफी पसंद कर रहे है।इसी कारण से इनमे बैठने के लिए अच्छी सिटिंग केपिसिटी के साथ बूटस्पेस भी अच्छा मिल जाता है।ऐसे में ग्राहकों को इस जरूर को कार निर्माता कंपनिया काफी तवज्जो दे रही है।आने वाले इस सेगमेंट में कुछ गाड़िया पेश होने वाली है।तो आइए जानते है इनके बारे में
टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसोर
अपकमिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी सीमेंट में टोयोटा जल्द एक नई गाड़ी पेश करने की योजना बना रही है।टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर नाम से इसका एक ट्रेडमार्क भी सामने आया था,जिससे संकेत मिलता है की निकट आगामी समय में इसे भारत में पेश किया जा सकता है।यह आगामी गाड़ी वर्तमान समय में कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली मोस्ट अफोर्डेबल ग्लेजा के ऊपर होगी। इसे 10 लाख रूपये से कम के बजट में लाने की प्लानिंग है।
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा की इस फेसलिफ्ट को लॉन्च से पहले कई बार स्पॉट किया गया है।वर्तमान समय में महिंद्रा इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है।इस गाड़ी को आगामी महीनो में पेश कर सकते है। XUV300 फेसलिफ्ट में 10.25 इंच की एड्रेनॉक्स के साथ स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।इसके अलावा डिजिटल क्लस्टर,सराउंड व्यू कैमरा मिलेगा।एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलेगा।इसमें दोबारा से डिजाइन किया ग्रिल,नए एलईडी हेंडलेप,कनेक्टेड एलईडी टेल लेप,परिबर्तित अलॉय व्हील और अपडेटेड बंपर मिलने की संभावना है।