Electric Scooters : अगर आप लगतार बढ़ रही पट्रोल डीजल की कीमतों से परेशान हो गए है तो आप इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख (Electric Scooters Price) कर सकते हैं। बता दें कि अब आप काफी कम कीमत में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदी कर सकते हैं। इस वाहनों की कीमत आईफोन से भी कम रहने वाली है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज मार्केट में लगातार बढ़ता चला जा रहा है। बता दें कि इन वाहनों का यूज करना आपके लिए काफी शानदार हो सकता है। वाहनों (Best Electric Scooters) की कीमत भी काफी कम रहने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, आइए जानत हैं इस बारे में।
एपल की ये है कीमत
एपल ने भारत में अपना नया iPhone 17 Pro Max (iPhone 17 Pro Max Price) लॉन्च कर दिया है। इसकी फोन की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये रहने वाली है। इसका मतलब है कि यह बाजार में उपलब्ध सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि इसी कीमत (iPhone 17 Pro Max Feature) में या इससे कम पैसों में आप एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। जो आपकी रोजमर्रा के सवारी के खर्चे को बहुत कम कर देगा।
Hero Vida VX2 Plus
Hero (हीरो) की सब-ब्रांड Vida (विडा) का VX2 Plus फिलहाल फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लान्च कर दिया है। इसकी ड्राइविंग रेंज 142 किमी और टॉप स्पीड (Hero Vida VX2 Plus Top Speed) 80 किमी प्रति घंटा रहने वाली है। इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी खासियत इसका रिमूवेबल बैटरी पैक, जिसे निकालकर आप घर पर चार्ज होने वाला है फीचर है। इसमें 4.3-इंच TFT स्क्रीन, रिवर्स असिस्ट और माय विडा एप (Hero Vida VX2 Plus) सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यह इस लिस्ट का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से काफी कम है।
TVS iQube S
TVS (टीवीएस) का iQube शुरुआती दौर से ही लोकप्रिय रहा है। इसका S वेरिएंट फीचर्स और कीमत का अच्छा बैलेंस रहने वाला है। इसमें 3.5 kWh बैटरी है जिसकी रेंज (TVS iQube S Milage) लगभग 145 किमी है और टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा रहने वाली है। बड़े अंडर-सीट स्टोरेज, TFT डिस्प्ले और कनेक्टेड फीचर्स इसे शहर के रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहद प्रैक्टिकल बना देते हैं।
Ola S1 Pro Gen3
Ola (ओला) का S1 Pro Gen 3 कंपनी की S1 Pro+ से नीचे वाली रेंज में आ जाता है, हालांकि फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर भी काफी जबरदस्त है। 3 kWh बैटरी (Ola S1 Pro Gen3 Specs) वाली इस स्कूटर की रेंज 176 किमी और टॉप स्पीड 117 किमी प्रति घंटा रहने वाली है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, OTA अपडेट्स, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
Bajaj Chetak 3501
बजाज ने अपने मशहूर Chetak (चेतक) स्कूटर को अब इलेक्ट्रिक वैरियंट में भी लान्च कर दिया गया है। 3.5 kWh बैटरी वाली चेतक की रेंज 153 किमी है। इस स्कूटर (Bajaj Chetak 3501 Price range) की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा रहने वाली है। हालांकि ये स्कूटर तेजी से ज्यादा क्वालिटी और डिजाइन पर फोकस करता है। इसमें ऑल-मेटल बॉडी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और बजाजा के बड़े डीलर नेटवर्क का भरोसा मिलता है।
Ather 450S
Ather 450S कंपनी की 450X से नीचे वाली रेंज है। इसमें 2.9 kWh बैटरी है जोकि 122 किमी तक की माइलेज ऑफर करती है। ये 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड (Ather 450S Speed) सिर्फ 3.9 सेकंड में पकड़ लेती है। फीचर्स के बारे में बात करें तो ये 7-इंच डीपव्यू डिस्प्ले, नेविगेशन, LED लाइटिंग और पार्क असिस्ट के साथ आता है।