बिहार के Samastipur station पर ऐसा माजरा देखने को जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। इस कारण ट्रेन के आवागमन में भी परेशानी हुई। दरअसल स्टेशन पर दो बंदरों के बीच हुई लड़ाई के कारण ट्रेन के आवागमन में बाधा की सूचना मिली है।
क्या है मामला?
बताते चले कि स्टेशन के Barauni line पर दोनों बंदरों के बीच केले को लेकर लड़ाई चल रही थी। इन दोनों की लड़ाई के कारण कुछ ऐसा हुआ कि एक बंदर के हांथ से रबर छूट गया और नीचे तार पर गिर गया। इसके कारण वहीं शॉर्ट सर्किट जो गया और तार से चिंगारी निकलने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही Railway Protection Force (RPF) की टीम मौके पर पहुंची और मामले को काबू करने में जुट गई।
इसके बाद ओवरहेड वायर से बिजली काटी गई। यह इसलिए किया गया ताकि आगे किसी तरह की परेशानी न हो। इस कारण किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके लिए ट्रेन का संचालन रोक दिया गया। Overhead Equipment (OHE) department भी मौके पर पहुंच कर मामले को काबू करने में जुट गया।