खेतों में यह जंगली घास किसानों के लिए किसी विलन से कम नहीं, ऐसे होगा इसका जड़ से खात्मा। आज के समय में किसान खेतों में कई तरह की घास से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं। लेकिन इसमें एक ऐसी घास की मौजूद है जो किसान के लिए किसी विलन से कम नहीं है। हम बात कर रहे हैं गाजर घास की जो खेतों और बंजर जमीन में बहुत अधिक मात्रा में उगती है। यह जमीन के लिए बहुत खराब मानी जाती है। यह एक बहुत आक्रामक तरीके का खरपतवार है।
यह इतना खतरनाक है कि कृषि और पर्यावरण के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य है के लिए भी बहुत घातक माना जाता है। इसको किसानो की दुश्मन घास के नाम से भी जाना जाता है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक कहा जाता है कि यह घास सन 1950 के समय गेहूं के साथ भारत में आई थी। लेकिन आज के समय में यह बहुत तेजी से फैलती नजर आ रही है।
गाजर घास फसलों और पर्यावरण के लिए घातक
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि गाजर घास फसलों के मध्य उगती है। जहां से वह उनके पोषक तत्वो को पूरी तरह से चुरा लेती है। इस वजह से फसल की पैदावार घटने लग जाती है। यह गाजर घास इतनी घातक होती है कि इससे मिट्टी की उर्वरक शक्ति भी खत्म होती है और उर्वरकता को भी बहुत नुकसान होता है। यह इंसानी शरीर के लिए भी बेहद घातक होती है अगर इंसान इसके संपर्क में आ जाए तब यहां कई तरह की दिक्कत है जैसे एलर्जी, त्वचा रोग, सांस की समस्या और बुखार जैसी दिक्कतो को उत्पन्न कर देती है
गाजर घास पर नियंत्रण
- गाजर घास को कंट्रोल में लाने के लिए आपको सबसे पहले रबी की फसल की बुवाई शुरू होने से पहले यानी की गर्मी में ही गहरी जुताई कर लेनी चाहिए।
- आपको खेत में गाजर घास की पत्तियों को खाने वाले इसके दुश्मन कीट ‘मैक्सिकन बीटल’ को खेत में छोड़ देना है।
- अगर आपके खेत में गाजर घास है तो आपको इस पर फूल लगने से पहले इसको जड़ से उखाड़ कर फेंक देना है।
- इस गाजर घास का इस्तेमाल जैविक खाद तैयार करने में कर लेना चाहिए।
- आपको खेत में गाजर घास नजर आए तो ऐसे में घास वाली फसलों में तीन से लेकर 5 ग्राम मेट्रीबुजिन को पानी में मिला करके पानी की मात्रा 1 लीटर रखे बुवाई के लगभग 25 से लेकर 35 दिन बाद छिड़काव कर देना है।
- अगर आपके खाली बंजर जमीन में गाजर घास उग गई है तब आपको इस जमीन पर 10 से 15 मिली ग्लाइफोसेट को 1 लीटर पानी में मिला करके इसका स्प्रे कर देना चाहिए।
अगर आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो आपके खेत में मिलने वाली गाजर खास को आप कंट्रोल कर सकते हैं इससे छुटकारा पा सकते हैं साथ ही आप अपनी जमीन की रक्षा कर सकते हैं और फसलों को बचा सकते हैं।