Mohammed Shami: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी, वहीं इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने अब इस टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) सीरीज से चोट की वजह से बाहर हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और आकाश दीप (Akash Deep) की टीम इंडिया में वापसी कराई है.
भारतीय टीम (Team India) की कमान इंग्लैंड में भारत को सीरीज बराबरी कराने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में ही है, लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) देख भारतीय फैंस बेहद नाराज हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप.
Mohammed Shami को टीम इंडिया में न देख भड़के फैंस
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन इसी दौरान वो चोटिल हो गए और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इसके बाद सर्जरी कराई, जब से शमी ने सर्जरी कराई है, तब से वो अब तक टीम इंडिया के लिए वो प्रदर्शन नही कर सके हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल किया गया था और उसके बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी वो खेलते आए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नही था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया और अब तक वो भारतीय टीम में दोबारा वापसी नही कर सके हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट का रुख किया और रणजी ट्रॉफी 2025-26 में गाल के लिए गुजरात के खिलाफ 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था, वहीं उत्तराखंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी. इसके बाद माना जा रहा था कि भारतीय टीम में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नही. इसके बाद भारतीय फैंस बेहद नाराज हैं.
सोशल मीडिया पर आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को मौका न मिलने पर भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और अजित अगरकर (Ajit Agarkar) एवं भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर जमकर निशाना साधा है. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर फैंस कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.
