भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम (Team India) इस अंतिम मैच को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) चाहेगी कि वो इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म कर सके.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम प्लेइंग 11 में 3 बदलाव करने वाली है. अहमदाबाद में होने वाले 5वें टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है आइए जानते हैं.
ये 2 खिलाड़ी करेंगे Team India के लिए पारी की शरूआत
भारतीय टीम (Team India) के लिए 5वें टी20 मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के जगह पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है, ऐसे में भारत के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 3 पर भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नजर आएंगे, जो अब तक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव चाहेंगे कि वो अंतिम टी20 मैच में रन बनाएं, वहीं नंबर 4 पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर 5 पर शिवम दुबे बतौर फिनिशर नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर 6 पर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) दिखेंगे, जो बतौर बल्लेबाज नजर आने वाले हैं.
इन गेंदबाजों को 5वें टी20 मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11 में मौका
भारतीय टीम में बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मौका दिया जा सकता है, जो तेज बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं बतौर स्पिनर टीम में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की एंट्री हो सकती है, जो अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह नजर आ सकते हैं, तीसरे टी20 में उनकी जगह पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका दिया गया था.
इसके साथ ही बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलना तय है. वहीं टीम में 2 तेज गेंदबाज नजर आने वाले हैं. बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
5वें टी20 के लिए Team India की सम्भावित 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
