गर्मियों की छुट्टी हो या नए साल का जश्न, वीकेंड हो या मानसून की शुरुआत, गोवा हर मौसम और पूरे साल पर्यटकों का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन होता है। आप बीच वैकेशन के शौकीन हो या दिन-रात पार्टी करके खुद को रिफ्रेश करने वाले, गोवा हर तरह के टूरिस्ट को आकर्षित करता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी एक अमेजिंग गोवा एयर पैकेज ला रहा हैं। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारें में।
टूर पैकेज की जानकारी
Package Name: Goa Delight
Origin: Hyderabad
Tour Duration: 3 Nights/4 Days
Destination Covered: Hyderabad-Goa
Traveling Mode: Flight
Tour Dates: 23.08.2024 & 13.09.2024
मिलेगी ये सुविधाएँ
इस टूर पैकेज में आपको आने जाने, घूमने, फिरने, रहने-खाने सभी चीज की सुविधा मिलती हैं। इसमें आपको फ्लाइट सुविधा मिलेगी जो की हैदराबाद से शुरू होंगी। रुकने के लिए बेहतरीन होटल और पूरे ट्रिप के दौरान आपको लोकल रेस्टोरेंट से ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। साथ ही पानी की एक बोतल रोज मिलेगी।
कब शुरू होगा शुरू
IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 अगस्त से 13 सितम्बर 2024 को हो रही हैं। यह टूर कुल 3 दिन और 4 रात का होने वाला हैं। जिसमे आईआरसीटीसी के तरफ से फ्लाइट, घूमने, खाने- पीने और रहने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस टूर की बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट में जा सकते हैं।
इतना होगा किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज की कीमत विभिन्न श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग होगी। इसमें अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 24,620 रुपये, और दो लोगों पर प्रति व्यक्ति किराया 19,245 रुपये तीन लोगों पर प्रति व्यक्ति 18,935 रुपये का खर्च आएगा।
ऐसे करें बुकिंग
IRCTC के इस गोवा डिलाइट टूर की बुकिंग करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SHA03 में जाकर बुकिंग करनी पड़ेगी। इसके साथ ही इससे जुड़ी जानकारी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।