गौतम गंभीर की जिद के आगे BCCI ने टेके घुटने,रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर किया ये बड़ा फैसला। T20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद और जिंबॉब्वे को हरा देने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका जाने के लिए तैयार हैं बीसीसीआई ने गुरुवार को ही श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान भी कर दिया. इस श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम तीन मातु की वनडे सीरीज और तीन मातु की T20 सीरीज खेलने वाली है. अब भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर भी अपनी जिम्मेदारी संभालने के बाद अपना पहला श्रीलंका का दौरा करने वाले हैं उन्होंने अपनी शर्तों के अनुसार ही यह कोचिंग का पद भी संभालना है ऐसे में गंभीर ने इस श्रीलंका दौरे से पहले ही अपने तीखे तेवर भी दिखा दिए हैं.
दरअसल T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही रोहित शर्मा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने ब्रेक ले लिया था वहीं उन्होंने श्रीलंका दौरे से भी ब्रेक लेने के लिए कहा था लेकिन गौतम गंभीर तो यही चाहते हैं कि जो भी खिलाड़ी हैं वह तीनों ही फॉर्मेट में खेले. गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि श्रीलंका दौरे पर सभी सीनियर प्लेन मौजूद रहेंगे खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली. इन दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों से भी श्रीलंका सीरीज में खेलने के लिए आग्रह किया ऐसे में भारतीय टीम में ऐलान के साथ गौतम गंभीर की जिद भी पूरी हो चुकी है.
जी हां रोहित शर्मा और विराट कोहली अब श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए आ रहे हैं लेकिन बता दे की T20 इंटरनेशनल से इन दोनों ने संन्यास ले लिया है जिसकी वजह से T20 सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे हालांकि जसप्रीत बुमराह किसी कारण से अब भी ब्रेक पर ही हैं दूसरी और t20 से संन्यास ले ले चुके रविंद्र जडेजा को भी वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 टीम | Team India’s T20 team against Sri Lanka
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम | India’s ODI team for Sri Lanka tour
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का शेड्यूल | India vs Sri Lanka T20 Series Schedule
27 जुलाई, 2024, शनिवार – पल्लेकेले, पहला टी20
28 जुलाई, 2024, रविवार – पल्लेकेले, दूसरा टी20
30 जुलाई, 2024, मंगलवार – पल्लेकेले, तीसरा टी20
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल | India vs Sri Lanka ODI Series Schedule
2 अगस्त, 2024, शुक्रवार, कोलंबो, पहला वनडे
4 अगस्त, 2024, रविवार, कोलंबो, दूसरा वनडे
7 अगस्त, 2024, बुधवार, कोलंबो, तीसरा वनडे