Rohit Sharma: दुनिया में अगर मौजूदा समय में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज की बात की जाए तो वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही हैं. रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज यूं ही नहीं कहा जाता है, इसके पीछे कई वजह है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा की एक खासियत रही है और वो ये है कि वो कभी खुद के रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते हैं. रोहित शर्मा हमेशा ही अपनी टीम के लिए खेलते हैं, चाहे वो भारत हो या फिर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम रही हो.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अभी हाल ही में भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर भारत को जिताया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने युवा खिलाड़ियों के लिए टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उम्मीद लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द ही युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए टेस्ट और वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
Rohit Sharma ने किया संन्यास का ऐलान तो कौन लेगा उनकी जगह?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द ही भारत के लिए वनडे और टेस्ट खेलना भी बंद कर सकते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी 37 साल के हैं. रोहित शर्मा संन्यास के पड़ाव पर खड़े हैं, ज्यादा से ज्यादा वो भारत के लिए आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) का विश्व कप ही खेल सकते हैं. उसके बाद रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं, तो कौन उनकी जगह लेगा. भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी नई टीम बनाने में लगे हुए हैं और इसी कड़ी में उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी ढूढने शुरू कर दिए हैं.
गौतम गंभीर ने अब भारतीय कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी रिप्लेसमेंट ढूढ़ लिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा ओपनर बल्लेबाज और आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल को फ्लॉप शो के बाद भी इसी वजह से लगातार मौका दिया जा रहा है, वहीं उन्हें कुछ दौरों पर कप्तानी भी सौंपी जा रही है.
शुभमन गिल का कैसा रहा है भारत के लिए अब तक प्रदर्शन
अगर शुभमन गिल के करियर की बात करें तो ये युवा बल्लेबाज भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट खेल चूका है. शुभमन गिल अभी सिर्फ 25 साल के हैं और इस छोटी सी उम्र में उन्होंने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 मैच खेल चुके हैं. शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 35.52 की औसत से 1492 रन बनाए हैं. इस फ़ॉर्मेट में उनके नाम 4 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं.
वहीं अगर शुभमन गिल के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 47 वनडे मैचों में 58 के शानदार औसत से 2328 रन बनाए हैं. वनडे में शुभमन गिल 6 शतक और 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं, वो वनडे फ़ॉर्मेट में रोहित शर्मा की तरह दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. वहीं टी20 में भी शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा है, टी20 में उन्होंने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं.
टी20 में शुभमन गिल ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाया है. टेस्ट में जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन है, तो वहीं वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रनों का है. इसके साथ टी20 में इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 नॉट आउट का है.
शुभमन गिल चौके लगाने में काफी माहिर हैं. भारतीय टीम का ये विस्फोटक बल्लेबाज अब तक भारत के 489 चौके और 98 छक्के जड़ चूका है. शुभमन गिल ने टेस्ट में जहां 170 चौके और 24 छक्के जड़े हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 259 चौके और 52 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा टी20 में शुभमन गिल के बल्ले से कुल 60 चौके और 22 छक्के निकले हैं.