साउथ अफ़्रीकी टीम से मिली हार के बाद फैंस गुस्से से उबल रहे है. भारत की लागतार गिरती प्रदर्शन के बाद हर कोई हैरान है. जहाँ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप लगतार फिन्ला खेलता था वही गंभीर के कोचिंग बनने के बाद से ही टेस्ट में प्रदर्शन गिरता जा रहा है. 25 साल बाद साउथ अफ्रीका ने भारत का भारत में क्लीनस्वीप कर दिया है. मैच हारने के बाद कई दिग्गज कोच गंभीर की रणनीति को दोषी ठहरा रहे है.
हार के बाद गंभीर ने भी प्रेस कांफ्रेस में अपने कोचिंग को लेकर BCCI पर अपने उनके कोचिंग के भविष्य पर फैसला करने को भी बोला है साथ उन्होंने अपनी उपलब्धियां भी गिनाई. लेकिन इस बीच स्टेडियम में गंभीर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सब हैरान है.
स्टेडियम में लगे ‘गौतम गंभीर.. हाय-हाय..नारे
मैच खत्म होने के बाद दरअसल हुआ यह कि गुवाहाटी में जब मैच खत्म हुआ तो स्टेडियम में मैच देखने आए कुछ दर्शकों ने उनका नाम लेकर हाय-हाय के नारे लगाए. यह वह समय था जब पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन चल रही थी दोनों टीम का पूरा स्क्वाड मैदान में म्मौजुदा था तभी खिलाड़ी से एक व्यक्ति गंभीर बोलता है और नीचे के फैंस गंभीर हाय हाय के नारे लगाते है. टीम के सरे खिलाड़ी भी वही मौजूद थे लेकिन फैंस ने हाय हाय का नारा जारी रखते हैं. फिर आगे और मामला बढ़ जाता है.
सिराज फैंस से भिड़े तो बल्लेबाज कोच ने फैंस को लगायी लताड़
टीम के साथ खड़े मोहम्मद सिराज इस पर आपत्ति जताते हुए मुंह पर ऊँगली रखकर चुप कराते है. लेकिन फैंस छुओ नहीं बैठते है और नारा लगते है तब सिराज आगे आते है फैंस से भीड़ जाते है और उनके साथ बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक बचाव में आते है और कहते है कि, “जिसने टीम इंडिया के लिए इतना कुछ किया आप उनसे ऐसे बोल रहे हो”.
बता दें, बाद में BCCI मैनेजर आते है और एक व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर ले भी जाती है इन सब घटना का वीडियो वायरल हो गया. नीचे आप देख सकते हैं.
