Gautam Gambhir will replace Rahul Dravid as Team India head coach: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल अब सिर्फ 1 महीने का ही बचा हुआ है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया (Team India) के कोचिंग पद से छुट्टी हो जायेगी. राहुल द्रविड़ ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बाद भारतीय टीम की कमान संभाली थी, लेकिन अब उन्होंने आगे इस पद पर बने रहने से मना कर दिया है ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) अब नये कोच की तलाश में है.
बीसीसीआई ने इसके लिए आवेदन भी मांगा था और इस पद के लिए कुछ योग्यता भी रखी थी, जिसके बाद भारत और विदेश समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के कोचिंग पद के लिए आवेदन किया है. बीसीसीआई ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई 2024 रखी थी, जोकि अब खत्म हो चुकी है.
BCCI ने फाइनल कर लिया है अपना कोच
खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने अपना कोच फाइनल कर लिया है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड़ की जगह भारत के ही एक दिग्गज खिलाड़ी को कोच पद के लिए फाइनल कर लिया है, जिसका ऑफिसियल ऐलान जल्द ही कर दिया जायेगा.
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के अगले कोच होंगे. खबरों की मानें तो 27 मई को इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि थी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने औपचारिक रूप से इस पद के लिए आवेदन कर दिया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और बीसीसीआई की तरफ से अब तक इस पद की पुष्टि नही हुई है.
BCCI के साथ हो चुकी है Gautam Gambhir की डील
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक जो बीसीसीआई के टॉप लेवल के अधिकारियों के बेहद करीबी हैं, उन्होंने पुष्टि की है कि बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच डील हो चुकी है और बीसीसीआई उन्हें कोच बनाने के लिए मान गई है.
इसके साथ ही एक हाई-प्रोफाइल टीवी कमेंटेटर जो बीसीसीआई में होने वाली गतिविधियों से भली-भांति परिचित हैं उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की है कि बीसीसीआई हर हाल में गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाना चाहती है और इसके लिए बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को मनाना शुरू कर दिया है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई से पहले ही साफ कर दिया था कि वो कोच पद के लिए आवेदन तभी करेंगे, जब ये गारंटी मिले कि आवेदन करने के बाद उन्हें ही टीम इंडिया का कोच बनाया जाएगा.
3 सालों का होगा Team India के नये कोच का कार्यकाल
भारतीय टीम के नये कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा जो आईसीसी विश्व कप 2027 तक रहेगा. भारतीय टीम के नये कोच का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक होगा. 2027 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है, ऐसे में जो भी नया भारतीय कोच होगा उसका कार्यकाल उस विश्व कप तक होगा.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भारतीय टीम का कोच बनना तय है ऐसे में गौतम गंभीर को केकेआर के मेंटोर का पद छोड़ना होगा. गौतम गंभीर ने 10 सालों बाद केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी जिताई है. केकेआर ने अंतिम आईपीएल ट्रॉफी 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में जीता था, वहीं पहला आईपीएल भी केकेआर ने गौतम गंभीर की ही कप्तानी में 2012 में जीता था. ऐसे में केकेआर के मालिक शाहरुख खान किसी भी