आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में मैदान पर उतरी थी. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने शुरुआती मैच हारने के बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को टीम का कप्तान बना दिया, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर खबर आई कि वो आईपीएल 2025 से बाहर हो गये हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बनने के बाद भी सीएसके का भाग्य नही बदला है.
चेन्नई सुपर किंग्स CSK) की टीम अब आईपीएल 2025 की रेस से लगभग बाहर हो गई है. ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कुछ नया खुलासा किया है, जो बेहद चौकाने वाला है.
स्टीफन फ्लेमिंग ने किया चौकाने वाला खुलासा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे में कुछ भी ठीक नहीं है. सीएसके की टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि
“जब आप अपने लेवल से निचले स्तर का खेल रहे होते हैं, तो टूर्नामेंट में उत्साह के साथ बने रहना काफी मुश्किल होता है. लेकिन हमें अपना हौसला बनाए रखना चाहिए.”
स्टीफन फ्लेमिंग ने इस दौरान आगे कहा कि
“इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ भी बर्बाद नहीं जाएगा और हम टूर्नामेंट पर नजर बनाए रखेंगे. रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहे और हम टूर्नामेंट के आखिर में जो भी काम करेंगे, उससे अगले साल जीत के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी. अब हम जिस स्थिति में हैं, वहां से अगले साल के खिलाड़ियों और अगले साल के कॉम्बिनेशन की तलाश करेंगे. जिसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी और आने वाले मैचों को एक मौके के रूप में देखेंगे.”
प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई CSK
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, इस दौरान उन 8 मैचों में सीएसके ने सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं 6 मैचों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब सिर्फ 6 मैच शेष हैं और अगर सभी मैचों में सीएसके जीत हासिल करती है, तो उनके 16 अंक होंगे. ऐसे में अब फ्रेंचाइजी के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी.