आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिसके शुरू होने से पहले भारत को बेहद खराब शुरुआत रही थी. टेस्ट में घर में भी हारे थे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप भी गंवाया था. इस वजह से चौतरफा आलोचना शुरू हो गयी थी. रोहित के कप्तानी पर भी सवाल उठे थे. इस टूर्नामेंट के शुरू होते ही भारतीय टीम ने हर तरह से तैयार लग रही थी.
टीम कॉम्बिनेशन्स भी बेहतरीन थी बुमराह के चोटिल होने के बाद भी कही से कमजोर नजर नहीं आई. और हर तरह से भारत के प्लेइंग के 11 खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया जिसके बाद भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में बिना एक मैच हारे ही जीत हासिल कर ली. और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने ट्रॉफी अपने नाम किया.
चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही रोहित ने संन्यास पर लिया बड़ा फैसला
भारतीय टीम ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया. रोहित के कप्तानी में भारत आखिरकार लगातार 2 आईसीसी खिताब अपने नाम किया. हालाँकि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के संन्यास पर खूब खबरे चली. हर ओर संन्यास की अटकले लगी. इसलिए आज रोहित ने खुद इस पर बड़ा फैसला ले लिया. और प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए बताया, वह वनडे से संन्यास नहीं ले रहे हैं.
भारतीय कप्तान ने कहा, “भविष्य की योजनाएं भविष्य में बनाई जाएंगी. अभी के लिए, सब कुछ वैसा ही चलता रहेगा जैसा चल रहा है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में सारे सवालों को जवाब देने के बाद उन्होंने कहा, ” एक और चीज मै इस फोर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हु. और यह इसलिए सबको बता रहा हूँ ताकि इसके बारे कोई अफवाह न फैलाए’, यह सुनते ही मीडिया कर्मी भी हंसने लगे.
रोहित, विराट पर संन्यास का था दबाव
रोहित शर्मा की उम्र और फिटनेस और टेस्ट में बल्ले से रन नहीं निकलना यह सबस देखते हुए उनके ऊपर संन्यास की दबाव बन चुका था. इस टूर्नामेंट में ऐसी खबरे थी वह जल्द ही संन्यास का कर सकते है.