चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चोटिल होने का सिलसिला जारी है. लेकिन इसी बीच एक और बुरी खबर है खिलाड़ी खुद अपने नाम बाहर ले रहे है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी के टीम का ऐलान के बाद अब एक कर के कई तेज गेंदबाज और मुख्य खिलाड़ी ही बाहर हो गये है. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 को होना है. इस टूर्नामेंट में भारत को भी बड़ा झटका लगा है जसप्रीत बुमराह बाहर हो गये है. भारत ने भी बदलाव के साथ अपनी नयी टीम का ऐलान कर दिया है. वही आईसीसी द्वारा दी गयी तारीख 11 को ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी बदली हुई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
पैट कमिंस, हेजलवुड के बाद मिचेल स्टार्क बाहर
ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक से एक झटके लग रहे है. ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ही चोटिल हो बाहर हो गये है. उसके बाद जोस हेजलवुड चोटिल हो बाहर हो गए थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. स्टार्क ने निजी कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने का फैसला किया है इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए कप्तान और टीम का ऐलान कर दिया है.
इन तीन तेज गेंदबाजो को मैला यह खिलाड़ी कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी से पैट कमिंस समेत 3 मुख्य गेंदबाज बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वहीं तीन तेज गेंदबाजों के तौर पर टीम में नाथन एलिस, स्पेन्सर जॉनसन और बेन ड्वार्शिस को शामिल किया गया है. वही स्टीव स्मिथ को नया कप्तान चुना गया है. बात दें ऑस्ट्रेलिया से गेंदबाज के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस भी मौजूद नहीं हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदली हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा। ट्रेवल रिजर्व: कूपर कोनोली