आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025) फाइनल में भारतीय टीम (Team India) का सामना आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) से होगा. भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है और एक भी मैच नही हारी है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरी थी, हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला.
भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया था, लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सिर्फ 12 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है.
Team India की प्लेइंग 11 में नही मिला इन 3 खिलाड़ियों को मौका
भारतीय टीम (Team India) ने अब तक आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 4 मैच खेले हैं, इन 4 मैचों में भारतीय टीम ने पहले 2 मैचों में हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका दिया था, लेकिन पिछले 2 मैचों में भारत ने हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को मौका दिया था. हालांकि ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और वाशिंगटन सुंदर को अभी तक कोई मौका नही मिला है.
हालांकि अगर इन तीनो खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नही मिला तो भी ये खिलाड़ी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद करोड़पति बन जायेंगे. इन सभी खिलाड़ियों पर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पैसों की बारिश हो सकती है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) प्लेइंग 11 के बाहर बैठने वाले खिलाड़ियों को भी वही मैच फीस देती है, जो प्लेइंग 11 में खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलती है, इसके अलावा उन्हें होटल समेत सभी वही सुविधाएं दी जाती हैं. वहीं अगर भारतीय टीम, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतती है, तो इन खिलाड़ियों को बराबर प्राइज मनी दी जाएगी, वहीं बीसीसीआई की तरफ से जो प्रोत्साहना राशि दी जायेगी उसमे भी बराबर का हिस्सा मौका मिलेगा.
फाइनल में भी इन खिलाड़ियों को Team India में मौका मिलना तय
भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भी उन्ही खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. ऐसे में इन तीनो ही खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है. भारतीय टीम बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के साथ ही जाना चाहेगी, वहीं बतौर स्पिनर टीम में अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा का खेलना तय है. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी खेलते नजर आयेंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को उन्होंने 5 विकेट झटके थे.
भारतीय टीम अगर बदलाव करती है, तो सिर्फ कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है, लेकिन फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोई बदलाव नही करना चाहेंगे. वहीं अर्शदीप सिंह से पहले मोहम्मद शमी को मौका मिलना तय है.