Team India और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में 23 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज में Team India अभी 1-2 से पिछड़ी हुई है और चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले गिल की कप्तानी वाली Team India के ऊपर मानो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ी जहां टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं तो वही इस बीच चौथे टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने वाला तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है। जिसके चलते भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
शुभमन गिल की Team India को लगा बड़ा झटका, एक-दो नहीं 3 खिलाड़ी चोटिल
इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही Team India की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है और ऐसे में लगातार भारतीय टीम को बड़े झटके लग रहे हैं। ऋषभ पंत जहां पहले से ही चोटिल चल रहे हैं तो वहीं टीम का एक और खिलाड़ी अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं। दरअसल अर्शदीप सिंह की चोट इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट मुकाबला ही खेलेंगे यह बात पहले से ही साफ हो चुकी है। बुमराह दो टेस्ट मुकाबला खेल चुके हैं अब उनका एक और मुकाबला खेलना बाकी है।
अर्शदीप सिंह की चोट पर असिस्टेंट कोच का बयान
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अभ्यास में गेंद को रोकने की कोशिश करते हुए अर्शदीप सिंह की उंगली कट गई है। हम देखेंगे यह कितना गहरा है मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक उनके हाथ पर टांके लगे हैं वह चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय टीम यह तय करेगी की खिलाड़ी को खेलना है या नहीं।
प्रसिद्ध कृष्ण की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में एंट्री
भारतीय टीम को अपने प्लान पर वापस लौटना पड़ेगा। माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट मुकाबले में अशदीप सिंह के चोटिल होने के कारण और जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। हालांकि बता दे कृष्णा पहले दो टेस्ट मैचों में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में चार पारियों में सिर्फ 6 विकेट लिए थे। हालांकि कुलदीप यादव भी एक बेहतर विकल्प है। लेकिन फिलहाल कुलदीप कोच गंभीर की रणनीति में दिखाई नहीं दे रहे हैं।