Mahindra Cars : वैसे तो आज के समय में महिंद्रा देश की सबसे सफल SUVs बेचने वाली कंपनी बन चुकी है और इस कंपनी का नाम दुनियाभर में विख्यात है। महिंद्रा कंपनी को बीते कुछ समय में अच्छी खासी ग्रोथ मिल रही है। अब कंपनी की ओर से मार्केट में धांसू SUV लॉन्च (Mahindra New SUV Launch) की जाने वाली है। इस एसयूवी में पावरफुल इंजन के साथ शानदार इंटीरियर देखने को मिलेगा।
महिंद्रा कंपनी की ओर से मार्केट में नए-नए मॉडल पेश किए जा रहे हैं। यूवा भी इस मॉडल की कारों को खरीदने में काफी रूचि ले रहे हैं। अब कंपनी इसमें नए मॉडल जोड़ने वाली है। अब हाल ही में महिंद्रा (Mahindra Cars) ने अपनी एक पावरफुल SUV की टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्टिंग के बाद जल्द ही इस एसयूवी को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। आइए खबर में जानते हैं इस एसयूवी के बारे में।
महिंद्रा कंपनी का मजबूत SUVs पोर्टफोलियो
दरअसल, सबसे पहले तो आप यह जान लें कि महिंद्रा कंपनी का मजबूत SUVs पोर्टफोलियो (Mahindra Company SUVs Portfolio) है। अब कंपनी की ओर से इसमें नए मॉडल जोड़े जाने वाले हैं। दरअसल, महिंद्रा विजन S के प्रोडक्शन (Mahindra Vision S Production) मॉडल में ‘रिवील्ड’ होते ही कुछ दिनों बाद, एक टेस्ट म्यूल को घूमते हुए देखा गया है। बता दें कि महिन्द्रा की इस टेस्ट कार में वही छोटे ओवरहैंग्स हैं जिनके टायर बैक डोर में लगे हुए हैं।
जानिए कैसा होगा इंटीरियर
बात करें इसके इंटीरियर (Mahindra Cars) की तो इंटीरियर में सेकेंड रो में ग्रैब हैंडल, कलर MID वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलता हैं। इस एसयूवी का अनावरण करते हुए, महिंद्रा ने एक नई इंटीरियर डिजाइन लेंग्वेज को भी पेश किया है, जिसकी शुरुआत SUV के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन के साथ होगी और इसमें नई अपहोल्स्ट्री, सेंटर कंसोल एलिमेंट्स और डुअल डिजिटल स्क्रीन ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलते हैं।
पावरट्रेन में मौजूद होगी ये नई एसयूवी
इस एसयूवी में विजन S नेक्स्ट जनरेशन की स्कॉर्पियो हो सकता है और इसे कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट, दोनों आकारों में लॉन्च (Mahindra Vision S launching) की जाने की उम्मीद है। महिन्द्रा की ये एसयूवी (Mahindra Best SUV ) NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। बताया जा रहा है कि ये एसयूवी कई पावरट्रेन में मौजुद होगी और सभी में MT और AT ऑप्शन भी दिए जाएंगे। विजन S के साथ 2027 और 2030 के बीच विजन एक्स और विजन T भी शामिल हो जाएंगे।
