विशाखापटनम में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने इग्लेंड के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और इग्लेंड टीम पांच मैचों की क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में दूसरे दिन सिर्फ 253 रन बनाने में ही सफल हो पाई।भारत ने इग्लेंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 143 रनो की बढ़त हासिल की।जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन कहर बरपाया। जसप्रीत बुमराह ओली पोप को जिस खतरानक यॉर्कर पर बोल्ड होने के बाद भारतीय गेंदबाज से एक तरह से पूछते नजर आए की बताओ इसे कैसे खेला जाए।जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन छह विकेट लिए और उन्होंने सिर्फ 45 रन दिए। जसप्रीत बुमराह ने 15.5 ओवरों में से 5 ओवर मेडन फेके।जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पुरे करके दिग्गजों को पीछे छोड़ ऐसा कारनामा भी कर दिखाया जो बीते 10 साल में कोई नहीं कर पाया था।
जसप्रीत बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह सबसे बेहतर औसत वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नबर पर है।जसप्रीत बुमराह क्रिकेट का टेस्ट में औसत 20.28 का है।इस लिस्ट में पहले नबर पर सिडनी बोर्न्स है,जिनका औसत 16.43 का है।इसके बाद लिस्ट में एलन डेविसन,मेल्कम मार्शल,जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस है।
उसके अलावा उस पारी में आखिरी में जहा गेंदबाज ने अपना 150 वा विकेट लिया हो,वह जसप्रीत बुमराह से बेहतर औसत और बॉलिंग स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज सिर्फ वकार यूनिस है।वकार यूनिस ने जिस पारी में 150 वा विकेट लिया था,उस पारी के आखिरी के बाद उनका औसत 18.37 और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 35.9 था,जबकि दूसरे दिन के खेल के बाद जसप्रीत बुमराह का औसत 20.28 और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 44.7 का है।

जसप्रीत बुमराह ने 45 रन देकर 6 विकेट हासिल किए है और यह इस सदी में किसी भारतीय तेज गेंदबाज के घरेलू मैदान पर बेस्ट बॉलिंग फिगर है। यह जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर का तीसरा सर्वश्रेस्ठ प्र्दशन है।