इन चुटकुले को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Jokes- 1
एक महिला ने कस्टमर केयर पे फोन करके गुस्साते हुए कहा
कि पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का
इंटरनेट नहीं चल रहा है बताइये मैं क्या करूँ..??
कस्टमर केयर: “बहनजी तब तक कुछ घर के काम ही कर लो ”
Jokes- 2
6 सरदार एक ही मोटर साईकिल पे सवार
होकर जा रहे थे,
ट्रैफिक पुलिस वाले ने देखा,
उसने बाइक रोकने इशारा किया,
संता गुस्से में चिल्लाकर बोला –
अबे हट सामने से अब तू कहाँ बैठेगा?
Jokes- 3
Jokes- 4
एक लड़की सुनसान सड़क पे अकेली खड़ी थी,
अचानक एक बाइक वाला आया,
लड़की – मुझे लिफ्ट दोगे?
लड़का – हाँ हाँ क्यों नहीं,
लड़की – मुझे लिफ्ट दोगे, तो मैं तुमको अपना नंबर दूंगी,
लड़का – नम्बर रहने दो 100 का पेट्रोल भरवा देना…..
लड़की – हट निकल यहां से ,,,
Jokes- 5
L.K.G. का Boy: तू मुझसे शादी कलेगी?
Girl: नी…
Boy: कल्ले ना!!!
Girl: नी मैं नी कलूंगी…
Boy: कल्ले, मैं तेको टॉफी दूंगा…
Girl: इसलिए तो नी कलनी, मेरी किसी ओल से कुलकुले में बात हो गयी है…
Jokes- 6
एक प्यार करने वाले जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
चिल्लाया : पता था चुड़ैल…तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने”लेडीज फर्स्ट”कहना शुरू कर दिया…
Jokes- 7
Jokes- 8
Boy: तुम मुझसे कितना प्यार करती हो?
Girl: जिओ सिम के बैलेंस जितना…
Boy: Confused…
अब साला unlimited समझूँ या फिर सिर्फ दिसम्बर तक के लिए समझूँ…
Jokes- 9
एक लड़की को फेसबुक चैटिंग का बहुत शौक था।
लड़की एक अनजान लड़के के साथ चैट कर रही थी
लड़का लड़की से- हे बेबी आपकी ईमेल id क्या है?
लड़की-मेरी ईमेल id है
i Have Boyfriend i Love him@ get lost
लड़का-ओके मेरी ईमेल id है
i am Ur Dad aaj tu pitegi@gharpe
Jokes- 10
मैडम ने पुछा :- ये किताब किसकी है…?
चिंटू बोला :- मैडम ये किताब कागज की है..!!
मैडम :- अरे ये तो मुझे भी पता ही की ये किताब कागज की है.
चिंटू बोला :- पता है तो फिर पूछ क्यों रही हो..?
Jokes- 11
Jokes- 12
नेहा–मैं जब भी गाना गाती हूँ,
तुम बालकनी में क्यों चले जाते हो?
पति–वो इसलिए कि कहीं पड़ोसियों,
को ये न लगे कि मैं तुम्हें मार रहा हूँ!
Jokes- 13
आज फिर कीड़े वाले बैंगन ले आये
कितनी बार कहा है,
सब्जी पर ध्यान दिया करो
सब्जी वाली पर नहीं…!!
Jokes- 14
लंदन की यूनिवर्सिटी में क्लास चल रही थी|
प्रोफ़ेसर ने पूछा: अच्छा बताओ, दुनिया में सबसे नीच, हरामी, दोगला, बदतमीज़ मुल्क कौन सा है?
एक पाकिस्तानी धीरे से खड़ा हुआ और बोला:” सालो भुन के रख दूंगा,
अगर किसी ने पाकिस्तान का नाम लिया तो”
Jokes- 15
Jokes- 16
पत्नी अपने पति से बोली – रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे
और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे , क्यों ?
पति ने कहा- झूठ बोलती हो तुम ! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था |
Jokes- 17