हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
एक लड़की साधु के पास गई और बोली…
लड़की- महाराज आपने एक प्रवचन में कहा कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है. मैं क्या करूं?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, भोलापन है!
पप्पू की पत्नी रोमांटिक मूड में थी.
वह पूरे बेड पर बाहें फैलाये लेट गयी.
जैसे ही पप्पू कमरे में आया वो मुस्कुराती हुई बोली…
पत्नी- कुछ समझे??
पप्पू- हां, आज पूरे बेड पर तू अकेली ही सोना चाहती है ना,
चल सो जा मैं आज सोफे पर सो जाता हूं
दुकानदार- बताइए सर क्या चाहिए आपको?
राहुल- अपनी होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए.
दुकानदार- यहीं खाओगे या पैक कर दूं?
दुकान में सन्नाटा छा गया..
एक कब्र खोदने वाले ने खूब शराब पी ली और नशे
की हालत में इतनी गहरी कब्र खोदी कि उसमें से
बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया.
रात हो चली थी…सर्दी बेहद थी…
उसे आहट सुनाई दी तो चिल्लाया, “अरे मुझे बड़ी सर्दी लग रही है.
कोई कुछ करो”
एक पठान ने कब्र में झांककर देखा और बोला…
पठान- सर्दी तो लगेगी ही, लोग तुम पर मिट्टी डालना भूल गए हैं
पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूँ?
पति- चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है इधर आओ…तुम मेरा सर दबा दो और
मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं
पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था.
पति- तुझसे शादी करने से अच्छा तो मैं कुंवारा
ही रहता
पत्नी- मैंने भी अपनी मां की बात मान ली
होती तो अच्छा होता
पति- क्या कहती थी तेरी मां?
पत्नी- कहती थी मत कर इस लड़के से शादी
पति- हे भगवान! मैं आज तक उस भली औरत
को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाहती थी
तीन दोस्त शादी के काफी समय बाद मिले.
पहला बोला- मेरी पत्नी ने जुड़वा 2 फिल्म देखी
और उसे जुड़वा बच्चे पैदा हुए.
दूसरा बोला- तू सही कह रहा है.
मेरी पत्नी ने भी 3 इडियट्स देखी थी
और उसे एक साथ तीन बच्चे पैदा हुए.
इतना सुनते ही तीसरा उठकर भागा…दोनों दोस्त चिल्लाए
“अबे कहां भागा जा रहा है? बता कर तो जा”
तीसरा दोस्त भागते-भागते ही चिल्लाया, “घर जा रहा हूं
मेरी बीवी भी प्रेग्नेंट है और टीवी पर अलीबाबा चालीस चोर देख रही है”
एक पुलिस वाला एक आदमी की बीवी को छेड़ रहा था
बीवी- मुझे लाइन मारने की कोशिश मत करना
पुलिसवाला- लेकिन आप पर हमारा दिल आ गया है
आदमी- तुझे शर्म नहीं आती
पुलिसवाला- अरे काहे की शर्म शर्मा जी
आदमी- अबे हाथ में डंडा लेके लाइन मारता है…सीधा डंडा मार
बीवी बेहोश…