इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था
पति- तुझसे शादी करने से अच्छा
तो मैं कुंवारा ही रहता
पत्नी- मैंने भी अपनी मां की बात मान
ली होती तो अच्छा होता
पति- क्या कहती थी तेरी मां?
पत्नी- कहती थी, मत कर इस लड़के से शादी
पति- हे भगवान…मैं आज तक उस भली औरत
को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाह रही थी!!!

दो समधी आपस मे बैठ के दारु पी रहे थे
पहला समधी- आपका पैग बना दूं?
दूसरा समधी- बना दीजिए, आज तो पैग मारके ही सोऊंगा
पहला समधी- पानी कितना डालूं?
दूसरा समधी- बिल्कुल भी नहीं,
हम बेटी के यहां का पानी नहीं पीते…!!!

लड़की- इतना लेट क्यों हो गए,
मैं कब से इंतजार कर रही हूं
लड़का- बॉस ने रोक लिया था..
डिनर करके आया हूं बॉस के साथ
लड़की- अच्छा क्या खाया?
लड़का- गालियां…!!!

मैडम- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के
दरवाजे से घर में घूस जाये तो तुम सबसे
पहले क्या करोगे?
बच्चे का क्यूट जवाब…
बच्चा- तो मैं 001 पर फोन करूंगा ताकि
पुलिस भी पीछे से आये

टीचर- बताओ सत्य और भ्रम में क्या अंतर है?
स्टूडेंट- सर आप क्लास में पढ़ाते हैं…ये सत्य है और
आपको लगता है हम पढ़ रहे हैं…ये भ्रम है!
टीचर बेहोश…

एक औरत अपने पति से परेशान होकर बाबाजी के पास गयी…
औरत- बाबा जी मैं अपने पति से बहुत परेशान हूं.
रोज रात को न जाने कहां जाते है और फिर
सुबह ही वापिस आते हैं.
बाबा जी- सुंदरी, पहले यह साफ करो कि यह
समस्या है या आमंत्रण.

पति- सब्जी में नमक क्यों नहीं है?
पत्नी- अरे जी, वो सब्जी थोड़ी जल गई थी ना
पति- तो नमक क्यों नहीं डाला?
पत्नी- वो जी, हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते हैं

दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.