गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम (Team India) के कोच बने हैं, हर्षित राणा (Harshit Rana) को लगातार भारतीय टीम में मौका दिया जा रहा है. हर्षित राणा को लगातार मौका दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था, वहीं गौतम गंभीर को भी ट्रोल किया गया. अब जब हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है, तो गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को अच्छे से समझा दिया है.
हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके थे, इसके बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हर्षित राणा से क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
गौतम ने हर्षित राणा को सुनाया ‘गंभीर’ बोल
हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं तीसरे वनडे में वो गेंद से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कमी पूरी करते नजर आ रहे थे. हर्षित राणा के शानदार प्रदर्शन पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें शाबासी दी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने हर्षित राणा को समझा दिया है कि ज्यादा उड़ने की जरूरत नहीं है. ये सिर्फ उनके करियर की शुरुआत है, करियर खत्म नही हुआ है.
तीसरे वनडे के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ड्रेसिंग रूम में स्पीच दिया. इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, इस वीडियो में हर्षित राणा को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि
“इस परफॉर्मेन्स के बाद हर्षित को ज्यादा उड़ने की जरूरत नहीं. क्योंकि अभी करियर खत्म नहीं हुआ. अभी केवल शुरुआत हुई है. हर्षित राणा को अब विनम्र बने रहने और अपने पांव जमीन पर टिकाए रखने की जरूरत है. उन्हें और ज्यादा मेहनत करने के बारे में सोचना चाहिए.”
हर्षित राणा के कोच ने Gautam Gambhir पर लगाया आरोप
हर्षित राणा के बचपन के कोच ने तीसरे वनडे में राणा के शानदार प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर पर आरोप लगाया है. हर्षित राणा के बचपन के कोच श्रवण कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि
“हर्षित राणा पर किसी तरह से परफॉर्म करने का गंभीर का दबाव था. हर्षित को गंभीर की तरफ से ये क्लियर वॉर्निंग थी कि वो परफॉर्म करे, नहीं तो बाहर बिठा दूंगा.”
