आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम (Team India) के कप्तान और उपकप्तान का नाम सामने आया है. भारतीय टीम को इस साल अपनी और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेला जाना है. इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को सिर्फ 7 टी20 मुकाबले खेलने हैं. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों में हिस्सा लेना है.
वहीं बाकी 5 मैचों में वो टी20 फ़ॉर्मेट में न्यूजीलैंड की टीम का सामना करने वाली है. इसके बाद भारतीय टीम को 4 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में प्रैक्टिस मैच खेलना है. वहीं 7 फरवरी से टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली है.
T20 World Cup 2026 से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले 12 महीने से सूर्यकुमार यादव का बल्ला नही चला है. सूर्यकुमार यादव ने अंतिम बार भारत के लिए नवंबर 2024 में रन बनाया था. इसके बाद से अब तक वो बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव के साउथ अफ्रीका सीरीज में अब तक 3 मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो उनके बल्ले से सिर्फ 29 रन निकले हैं.
वहीं भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल की बात करें तो एशिया कप 2025 से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है. हालांकि तब से अब तक खेले गए 15 मैचों में शुभमन गिल का बल्ला खामोस रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में भी इस खिलाड़ी ने 28 गेंदों में 28 रनों की धीमी पारी खेली थी.
वहीं शुभमन गिल के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो शुभमन गिल ने 15 मैचों में 24.25 के औसत और 137.26 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 20, 10, 5, 47, 29, 4, 12, 37*, 5, 15, 46, 29*, 4, 0 और 28 रन बनाए हैं.
T20 World Cup 2026 में ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं भारत के कप्तान और उपकप्तान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है. हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के दौरान बेहद शानदार कप्तानी की है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने 2 सीजन में 1 फाइनल जीता है, वहीं दूसरी बार फाइनल में टीम को चेन्नई के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
इसके अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पॉइंट्स टेबल में टीम ने नंबर 3 पर अपने सफर को खत्म किया था, जहां उन्हें फाइनल से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) तक उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है.
वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव को जब से टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है, उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद खराब हो गया है. ऐसे में उन्हें लीडरशिप से मुक्त किया जा सकता है और बतौर बल्लेबाज टीम में मौका दिया जा सकता है, जबकि शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
