Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट की दुनिया में कुछ ही महीनों के भीतर कई बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली। इंग्लैंड (England Cricket Team) सीरीज से पहले ही इंडिया (Team India) के दो दिग्गज बड़े खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट से संन्यास का ऐलान किया तो वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया गिल अभी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी संभाल रहे हैं।
उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक के दो मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। सोशल मीडिया पर एक टॉपिक काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि अगले वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से छिनने वाली है।
श्रीलंका के खिलाफ Rohit Sharma से छीन सकती है कप्तानी
दरअसल भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे के बाद अगस्त में श्रीलंका का दौरा करना है। जहां टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलती हुई नजर आने वाली है।
ऐसे में क्रिकेट फैंस एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट की जोड़ी को मैदान में खेलते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी पद पर बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आगामी विदेशी दौरे पर शुभमन गिल को ही टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया जा सकता है।
बीसीसीआई ले सकती है जल्द ही बड़ा फैसला
दरअसल रिपोर्ट्स में इस तरीके का दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम मैनेजमेंट से कहा है कि “अगर उन्हें वनडे टीम में कप्तानी नहीं मिलती है तो वह जल्दी वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे” लेकिन बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इसकी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की उप कप्तानी
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल को जहां भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। तो वही वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
आईपीएल में पंजाब किंग्स को एक दशक से ज्यादा समय के बाद फाइनल में प्रवेश कराया था, तो वहीं 2024 में कर की कप्तानी करते हुए उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हालांकि 2020 में भी अय्यर के कप्तानी में दिल्ली कैपिटल ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया था।