Team India काफी लंबे समय से बदलावों के दौर से गुजर रही है। आईपीएल की समाप्ति के बाद जहां रोहित शर्मा ने टेस्ट Cricket से संन्यास का ऐलान किया तो वहीं इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई ने नए टेस्ट Team India कप्तान के रूप में शुभमन गिल का चयन किया। टेस्ट Cricket में ऋषभ पंत को Team India का उप कप्तान बनाया गया। टेस्ट क्रिकेट में नया कप्तान सामने आने के बाद अब वनडे Cricket और T20 क्रिकेट में भी नए कप्तान का ऐलान जल्द किया जा सकता है। बीसीसीआई क्रिकेट के दोनों ही फॉर्मेट में कप्तान बदलने का मन बना चुकी है।
टेस्ट Cricket में Team India का नया कप्तान
Team India में लगातार एक के बाद एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले ही 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉरमैट से संन्यास का ऐलान किया था जिसके बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। दो सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए युवा खिलाड़ी शुभमन को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया और भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया गया।
T20 में सूर्यकुमार यादव की कुर्सी पर मंडराया खतरा
बीसीसीआई ने साल 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद ही रोहित शर्मा के संन्यास लेने की वजह से सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि उनकी कप्तानी में जहां टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वही वह खुद बतौर बल्लेबाज टीम के लिए बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। उन्होंने अपनी कप्तानी में सिर्फ 26 रन बनाए हैं। जिसकी वजह से बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को इस पद से हटाने का विचार कर रही है और उनकी जगह T20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर का नाम बतौर कप्तान तेजी से सामने आ रहा है।हाल ही में खेले गए आईपीएल में अय्यर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और मौजूदा सीजन में उनकी टीम फाइनल में भी पहुंची थी।
यह खिलाड़ी बनेगा वनडे क्रिकेट का अगला कप्तान
क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट की करें तो रोहित शर्मा वनडे में Team India की कप्तानी करते हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई अय्यर को लिमिटेड ओवर के गेंद में कप्तान बनने पर विचार कर रही है। हालाकिं अय्यर के पास कप्तानी का शानदार अनुभव है और वह इस बात को कई बार साबित भी कर चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत की तरफ से अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अय्यर ने अब तक 70 वनडे मुकाबला खेलते हुए 2845 रन बनाए हैं। हालांकि खिलाड़ी के वनडे आंकड़े देखे हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बीसीसीआई अय्यर को अगला वनडे कप्तान नियुक्त कर सकती है।