डाकघर की स्कीम में निवेश करके आप आसानी से तगड़ा रिटर्न तो ले ही सकते है साथ में अगर पूरी प्लानिंग के साथ में अगर आप निवेश करते है और यही योजना में निवेश ककरते है तो अपने 50 हजार के निवेश को आने वाले कुछ सालों में आप लाखों रूपए तक पहुंच सकते है। ऐसी कारण से लोग डाकघर की बचत योजनाओं पर पूरा भरोसा करते है और निवेश के लिए सबसे पहले स्थान पर रखते है।
डाकघर में एफडी स्कीम में निवेश करने पर मौजूदा समय में आपको बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ डाकघर की तरफ से मिल जाता है और इसलिए इसमें निवेश करके आप अधिक ब्याज ले पाएंगे। चलिए जानते है की डाकघर की एफडी स्कीम में अगर 50 हजार रूपए को निवेश कर दिया तो हमें कितना पैसा रिटर्न के रूप में मिलता है।
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में कितना ब्याज मिल रहा है
सबसे पहले तो पोस्ट ऑफिस में मिलने वाले ब्याज के बारे में आपको जानकारी दे देते है ताकि आपको ये समझने में आसानी हो जाए की आपको कितने दिन की एफडी पर कितना ब्याज डाकघर की तरफ से मिल रहा है। यहां हम आपको जिन ब्याज दरों के बारे में बताने वाले है वे ब्याज दरें अभी 31 मार्च 2024 तक लागु है और इसके बाद में इनका संसोधन होगा और फिर से नई ब्याज दरों को लागु किया जायेगा।
- Post Office 1 Year Interest Rate : 6.90%
- Post Office 2 Year Interest Rate : 7.00%
- Post Office 3 Year Interest Rate : 7.10%
- Post Office 5 Year Interest Rate : 7.50%
देखा अपने की कैसे अलग अलग समय पर आपको डाकघर की एफडी स्कीम में अलग अलग ब्याज दरें दी जा रही है। इसमें ये तो साफ है की अगर लम्बे समय अवधी वाली एफडी में निवेश किया जाए तो आपको अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है।
पोस्ट ऑफिस एफडी में 50 हजार निवेश पर कितना मिलेगा
चलिए अब जरा इन ब्याज दरों के साथ में 50 हजार के निवेश पर एक बार कैलकुलेशन करके ये देख लेते है की आपको 50 हजार जमा करने पर 1 साल में, 2 साल में, 3 साल में और 5 साल में डाकघर की तरफ से कितना ब्याज मिलने वाले है।
डाकघर की स्कीम में एक साल के लिए अगर 50 हजार रूपए को निवेश करते है तो आपको 6.90 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर दी जाती है और इसके हिसाब से एक साल में साकघर की तरफ से आपको 50 हजार पर 3540 रूपए ब्याज के तौर पर दिए जाते है। 1 साल की अवधी पूरी होने के बाद में आपको कुल 53540 रूपए रिटर्न मिलने वाले है।
अब देखते है 2 साल की एफडी स्कीम में 50 हजार रूपए के निवेश पर कितना ब्याज मिलेगा। 50 हजार को अगर 2 साल की एफडी स्कीम में लगाया है तो आपको 7.00 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। अब ब्याज दर में बढ़ौतरी हो गई तो रिटर्न भी थोड़ा सा ज्यादा हो जायेगा और समय अवधी भी बढ़ गई है। इसलिए 2 साल की एफडी निवेश में आपको 50 हजार के निवेश पर 7444 रूपए ब्याज मिलेगा और 2 साल के बाद में आपको 57444 रूपए वापस मिलते है।
3 साल वाली एफडी स्कीम में 50 हजार के निवेश पर आपको ब्याज दर और अधिक मिल जाती है और समय अवधी भी बढ़ गई तो थोड़ा और अधिक रिटर्न मिलेगा। 3 साल वाली एफडी स्कीम में ब्याज 7.10 फीसदी मिलेगा और इसके हिसाब से आपको कुल ब्याज 3 साल में 11754 रूपए का मिलने वाला है। 3 साल बाद आपको कुल 61754 रूपए दिए जाते है।
अब देखते है की 50 हजार को 5 साल के लिए अगर अपने डाकघर की एफडी स्कीम में लगा दिए तो आपको कितना पैसा वापस मिलेगा। 5 साल वाली एफडी स्कीम में सबसे अधिक ब्याज दर मौजूदा समय में दी जा रही है। इसमें आपको 7.50 फीसदी ब्याज दर मिलती है। इस हिसाब से 50 हजार के 5 साल के निवेश पर आपको 22497 रूपए का ब्याज मिलेगा। 5 साल के बाद में आपके हाथ में कुल 72497 रूपए आने वाले है।
तो देखा आपने दोस्तों की कैसे समय अवधी के बदलने और ब्याज दरों के बदलने पर आपको एक निश्चित अमाउंट को जमा करने पर अलग अलग ब्याज अर्जित करने का मौका डाकघर की एफडी स्कीम में मिलता है। अब आपको अच्छे से समझ आ गया होता की कैसे हम 50 हजार रूपए के निवेश पर अलग अलग समय की एफडी में निवेश करके अलग अलग ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न प्राप्त कर सकते है।