सरकार ने कारों और दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दरों में 10% तक की कटौती की है। इसके चलते माना जा रहा है कि आने वाले त्योहारों—खासकर सितंबर और अक्टूबर में—बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।
अगस्त 2025 में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर की रफ्तार कुछ धीमी रही, क्योंकि ग्राहक नई टैक्स दरों के लागू होने का इंतज़ार कर रहे थे। सरकारी पोर्टल VAHAN पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कारों की खुदरा बिक्री साल-दर-साल 0.93% बढ़कर 3,23,256 यूनिट तक पहुंची। वहीं, दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.18% उछलकर 13,73,675 यूनिट दर्ज हुई। ये डेटा फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया (FADA) द्वारा संकलित किया गया।
FADA के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने 8 सितंबर 2025 को जारी अपने बयान में कहा—
“महीने की शुरुआत में अच्छी पूछताछ और त्योहारों की बुकिंग देखने को मिली। लेकिन जीएसटी 2.0 सुधारों की घोषणा के बाद ग्राहकों ने फैसला लेने में देर की। वहीं, कई राज्यों में बाढ़ और भारी बारिश के कारण शोरूम में भीड़ कम रही। साथ ही, लोकप्रिय मॉडलों की सप्लाई की कमी और ऑटो कंपनियों के ऊंचे टारगेट्स ने स्थिति को और चुनौतीपूर्ण बना दिया।”
हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि यह रुकावट केवल अस्थायी है। जैसे ही नई जीएसटी दरों को लेकर स्पष्टता बढ़ेगी और त्योहारों का शुभ समय शुरू होगा, सितंबर में बिक्री एक बार फिर तेजी पकड़ेगी।
