भारतीय टीम एशिया कप में पूरी तरह से धमाल मचाने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। जहां भारत का पहला मुकाबला यूएई से 10 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट मैं खेला जाना है। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल टाइम भारतीय T20 प्लेइंग 11 का चयन किया है। दिनेश कार्तिक ने भारत की ऑलटाइम बेस्ट T20 इंटरनेशनल प्लेइंग 11 में जहां महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
दिनेश कार्तिक ने चुने यह सलामी बल्लेबाज
क्रिकेट की दुनिया से रिटायरमेंट लेने के बाद भी दिनेश कार्तिक क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। वह बतौर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के तौर पर नजर आते हैं हाल ही में दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत की हैं। है इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा को सलामी बल्लेबाज की जोड़ी के तौर पर चुना है। अभिषेक मौजूदा समय में इंडिया का हिस्सा है तो वही इस T20 में अभिषेक का बल्ला जमकर गरजा है। हालांकि वही रोहित शर्मा रिटायरमेंट ले चुके हैं टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में 4231 रन बनाए हैं। जबकि अभिषेक 17 मैचों में दो शतकों के दम पर 535 रन बना चुके हैं।
इन खिलाड़ियों को मिडिल ऑर्डर में मिली जगह
दिनेश कार्तिक ने मिडिल ऑर्डर में नंबर तीन पर विराट कोहली को जगह दी है। तो वहीं चौथे नंबर पर टीम इंडिया T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 5 परी युवराज सिंह को रखा है। यह सभी खिलाड़ी न सिर्फ अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। बल्कि उनकी खास बात यह है कि कहीं ना कहीं भारतीय टीम की जीत में यह खिलाड़ी मुख्य भूमिका भी निभा चुके हैं। हालांकि कार्तिक ने टीम में दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें उन्होंने आक्रामक खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को चुना है। जो गेंद और बल्ले दोनों से तबाही मचाते हैं।
दिनेश कार्तिक की टीम में गेंदबाज
हालांकि अगर बात गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो दिनेश कार्तिक ने एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को जगह दी है। जबकि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे स्टार तेज गेंदबाज टीम इंडिया की गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
दिनेश कार्तिक की ऑल टाइम T20 इंडिया प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.