Weather Updates : सितंबर माह की शुरुआत के साथ देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश देखने को मिल रही है। अब इसी बीच देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD Alert) ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली समेत कई राज्यों में जमकर मेघा बरसने वाले हैं। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली- यूपी में तो बारिश आफत बनकर बरस रही है। हालांकि बीच में दो दिन बारिश का सिलसिला थोड़ा थम गया था, लेकिन अब एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान कई हिस्सों में बादल (Weather Updates) छाए रहने और कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहेगा।
दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
बारिश ने दिल्ली (imd alert rain in Delhi-NCR) से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कोहराम मचाया हुआ है। झमाझम बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली से गुजरने वाली यमुना नदी उफान पर है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में 6 सितंबर तक बारिश जारी रहने की आशंका जताई है। राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून
मौसम विभाग का कहना है कि आज 6 सितंबर से प्रदेश (UP Ka Mausam) के अलग अलग जिलों में अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे में 2 डिग्री सेल्सियस की तेजी आने की संभावना है। हालांकि उसके बाद अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान में अगले 3 दिनों तक किसी खास बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं।
मौसम विभाग (IMD Rain alert) का कहना है कि अब दो तीन दिनों में फिर प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार है। इस दौरान दोबारा से तापमान में गिरावट आ सकतीहै।
राजस्थान में भारी बारिश को लेकर किया अलर्ट
राजस्थान में मानसून (rajasthan monsoon updates) की बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है। हालांकि मानसून एक बार फिर सुस्त पड़ने वाला है। इन दो दिनों में पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान में बारिश का असर कम हो रखा हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पंजाब में हुआ छुटि्टयों का ऐलान
पंजाब के मौसम (aaj ka mausam) को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अब यहां बारिश का कहर कम होने से लोगों को राहत मिलेगी। राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और कई जिलों में बाढ़ आने के चलते सरकार ने राज्य को आपदा प्रभावित राज्य ऐलान किया है। इस दौरान सरकार ने स्कूलों-कॉलेजों में 7 सितंबर तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।