दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है ! पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी दी है ! दरअसल, दिल्ली की महिलाओं से पार्टी ने एक वादा किया था ! इसके तहत आज यानी 12 दिसंबर को महिला सम्मान योजना की घोषणा की गई है !
आज कैबिनेट में इस महिला सम्मान योजना को मंजूरी मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी ऑफिस में इसका ऐलान किया ! इस महिला सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए जमा किए जाएंगे ! अरविंद केजरीवाल ने तो ये भी कहा है कि चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार नहीं बल्कि 2100 रुपए दिए जाएंगे !
तो अगर आप भी दिल्ली की महिला है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं ! तो चलिए आप सभी को महिला सम्मान योजना के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से बताते हैं ! ताकि आप इस योजना का लाभ बड़ी ही आसानी से ले सकें !
Mahila Samman Yojana – महिला सम्मान योजना की घोषणा
महिला सम्मान योजना के बारे में जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस महिला सम्मान योजना के लिए 13 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ! उन्होंने कहा कि “आज मैं दिल्ली की माताओं और बहनों के लिए दो बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं !
हमने यह वादा किया था कि हम महिलाओं के खाते में 1000 रुपए डालेंगे ! और कैबिनेट ने इसे मंजूर कर दिया है ! इसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ! और रजिस्ट्रेशन के बाद उनके खाते में पैसे आना शुरू हो जाएंगे ! केजरीवाल ने कहा कि हम अप्रैल में ही इसे शुरू करने वाले थे !
लेकिन मुझे गलत केस में जेल भेज दिया गया ! 6-7 महीने जेल में रहा और बाहर आने के बाद इस महिला सम्मान योजना को लागू करने की कोशिश में लगा हुआ था ! और आज यह लागू हो गई है ! इस महिला सम्मान योजना में सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि बरकत होगी !
Delhi Mahila Samman Yojana – पात्रता मापदंड
इस महिला सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का दिल्ली का आधिकारिक वोटर होना जरूरी है ! महिला की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए ! महिला सम्मान योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनकी सालाना आय ढाई लाख रुपये या उससे कम होगी !
जिन महिलाओं के पास चार पहिया वाहन है, वह इस महिला सम्मान योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएंगी ! महिला सम्मान योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो सरकार की पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं है ! महिला सरकारी कर्मचारि या इनकम टैक्स पेयर नहीं होनी चाहिए !