UP DA Hike : केंद्रीय सरकार की तर्ज पर अब योगी सरकार की ओर से भी सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा कदम उठा लिया गया है। योगी सरकार की ओर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की सौगात दे दी गई है। यूपी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर बढ़ौतरी हो गई है। आइए खबर में जानते हैं कर्मचारियों (dearness allowance of employees ) का महंगाई भत्ता कितना बढ़ गया है।
अब कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है और दीपावली से पहले ही केंद्रीय सरकार ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों को बड़ा उपहार दिया है। यूपी सरकार की ओर से यूपी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (UP DA Hike) का ऐलान कर दियाग या है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि यूपी कर्मचारियों का डीए कितना बढ़ गया है।
योगी सरकार का संवेदनशील कदम
यूपी वालों के 14 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA Hike Updates) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दी गई है। मुख्यमंत्री की तरफ से बड़ा निर्णय व्यापक हित में लिया गया है। सरकार मार्च 2026 तक 1960 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्ययभार वहन करेगी। अब यूपी कर्मचारियों का डीए महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है।
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का ये फैसला 01 जुलाई 2025 से लागू होगा। मुख्यमंत्री का कहना है कि कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बता दें कि महंगाई से राहत और जीवन स्तर सुधार के लिए योगी सरकार का संवेदनशील कदम बताया जा रहा है।
यूपी सरकार पर पड़ेगा इतना भार
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और राहत अक्टूबर 2025 से नकद भुगतान के रूप में कर्मचारियों को दिया जाएगा। नवंबर 2025 में 795 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नकद व्ययभार सरकार पर पड़ेगा। ओपीएस कार्मिकों के जीपीएफ में 185 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे। जुलाई से सितंबर 2025 के एरियर भुगतान पर सरकार 550 करोड़ रुपये से ज्यादा का अतिरिक्त भार उठाएगी। राज्य सरकार दिसंबर 2025 से हर माह 245 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्ययभार वहन करेगी।
सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा इतना बोनस
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने दिवाली के शुभ मौके पर सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने का निर्देश दिया है। सरकार की ओर से दीपावली से पहले राज्य के 14.82 लाख अराजपत्रित राज्यकर्मियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस दिए जाने की घोषणा की है। बता दें कि कर्मचारियों को यह बोनस मासिक परिलब्धियों की सीमा 7000 रुपये के आधार पर 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर दिया जाने वाला है। हर कर्मचारी को बोनस के रूप में 6,908 रुपये दिए जाने वाले हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यह बोनस (UP Employees Diwali Bonus) एक तरह से कर्मचारियों की मेहनत, निष्ठा और योगदान के प्रति राज्य सरकार की ओर से सम्मान का प्रतीक है। अब इस समय में बहरहाल राज्य सरकार की ओर से डीए बढ़ाने के साथ-साथ बोनस दिए जाने के फैसले से सरकारी कर्मचारियों खूश हो गए हैं।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		