रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रहीं है ! दिवाली, धनतेरस, भाई दूज और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने कई वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है ! यह ट्रेनें बिहार, राजस्थान ,महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश के रास्ते चलाई जाएंगी ! इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल हमने आप सभी को नीचे दिया गया है !
यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ! तो आईए जानते हैं कि किन शहर के यात्रियों को फायदा मिलेगा ! आईए जानते हैं इस बारे में जानकारी….
30 अक्टूबर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 07315 अंबाला-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला से 04.11.2024 को 17.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ! वापसी में गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-अंबाला पूजा स्पेशल 09.11.2024 को मुजफ्फरपुर से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी !
गाड़ी संख्या 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल 03.11.2024 को आसनसोल से 14:30 बजे प्रस्थान करेगी ! जो अगले दिन 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी ! ट्रेन संख्या 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल दिनांक 04.11.2024 को कटिहार से 04:15 बजे खुलेगी ! जो उसी दिन 14:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी !
ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरहिया, हाथीदह जंक्शन अपर, न्यू बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, थाना बिहपुर, नौगछिया और कुर्सेला स्टेशनों पर रुकेगी ! गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल दिनांक 02.11.2024 को आसनसोल से 16:05 बजे खुलेगी !
और अगले दिन 07:35 बजे नौतनवां पहुंचेगी ! 03508 नौतनवां-आसनसोल स्पेशल नौतनवां से 08:40 बजे प्रस्थान करेगी ! और अगले दिन 03.11.2024 को 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी ! यह ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरियासदर, गोरखपुर और आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी !
Railway Passengers
गाड़ी संख्या 09597 राजकोट – गोरखपुर – राजकोट वीकली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 30.10.2024 से हर बुधवार को दोपहर 15.15 बजे राजकोट से चलेगी ! और अगले दिन रात में 21.30 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी ! इस ट्रेन का संचालन 27 नवंबर 2024 तक किया जाएगा !
वापसी में गाड़ी संख्या 09598 हर गुरुवार को 31.10.2024 23.30 बजे गोरखपुर से चलेगी ! और शनिवार सुबह दस बजे राजकोट पहुंचेगी ! इस ट्रेन का संचालन 28 नवंबर 2024 तक किया जाएगा ! पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, आगरा फोर्ट, इटावा, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी !
Railway Passengers
ट्रेन संख्या 09445 साबरमती लखनऊ सामरमती वीकली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा ! यह ट्रेन हर बुधवार को रात 22.00 साबरमती से चलेगी और अगले दिन रात 20.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी ! लखनऊ से साबरमती जाने वाली ट्रेन संख्या 09446 की शुरुआत 31 अक्टूबर से हो रही है !
यह ट्रेन हर गुरुवार रात 23.50 बजे लखनऊ से चलेगी और अगले दिन रात 21.30 बजे साबरमती पहुंचेगी ! मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, औऱ कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा !
विशेष सूचना – यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ! या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं !