Gold reserves :देशभर में सोने की कीमतों में बदलाव दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि पिछले काफी समय से सोने की कीमतो (Gold Price Hike) में तेजी दर्ज की जा रही है। लगातार बढ़ रही सोने की कीमतों के बीच देश के एक कोने में सोने का भंडार मिल रहा है। इसके लिए सर्वे कार्य एक एजेंसी को सौंपा जाएगा।
सोने की बढ़ती कीमतों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देश में सरकार को सोने का एक खजाना हाथ लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan Gold Price) की एक जगह पर सोने का भंडार निकला है। सोने के भंडार के पुख्ता सबूत जुटाने के लिए सरकार ने एक एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
हर कोने में मिल रहा है सोने का भंडार
देश के एक कोने में सोने का भंडार मिला है। बता दें कि ये भंडार राजस्थान के आदिवासी जिले बांसवाड़ा में मिला है। यहां पर सोने का भंडार (Rajasthan Gold reserves) लगातार तीसरी बार मिला है। वहीं भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जीएसआइ) की जांच में जिले के कांकरिया इलाके के चार गांवों की लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र में 1.20 टन सोने के भंडार होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ ही तांबा, कोबाल्ट और अन्य भंडार (Gold reserves in Rajasthan) होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
निजी कंपनियों से आवेदन की मांग
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के बाद अब सरकार ने क्षेत्र में गहन सर्वे को करवाने पर फैसला ले लिया है। इसके लिए केंद्र सरकार (Central Goverment Latest Update) ने विभिन्न निजी कंपनियों से आवेदन करने की मांग भी की थी। वहीं 14 अक्टूबर को आवेदन करने की अंतिम तारीख रही थी। वहीं अब तीन नवंबर को आवेदन को खोला जाने वाला है। इसके बाद सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी (Gold Mining Company) को क्षेत्र में सर्वेक्षण के लिए लाइसेंस को भी जारी करने की तैयारी हो रही है।
मिल चुके हैं इतने मेटल
बता दें कि बांसवाड़ा के कांकरिया, देलवाड़ा रावना, देलवाड़ा और डूंगरियापाड़ा में एक गहन जांच होने वाली है। वहीं सर्वे का काम लगभग तीन साल में पूरा होने वाला है। जीएसआइ (Geological Survey of India ) द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में 1.20 टन सोने के साथ ही एक हजार टन तांबे व कोबाल्ट के भी संकेल मिल रहे हैं।
एक्सपर्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसकी वजह से पूर्व बांसवाड़ा (Banswara Gold Mining) के ही भुकिया और जगपुरा क्षेत्र में जीएसआइ ने 11.48 करोड़ टन सोने का भंडार खोज दिया था। हालांकि, मौके पर अभी तक काम शुरू नहीं हो पा रहा है।
सोने के भंडार की संभावना
बांसवाड़ा में सोने का भंडार होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके बाद अब राजस्थान देश में ऐसा दूसरा राज्य बन गया है, जहां पर से लगातार सोना निकाला जा रहा है। वहीं इसके बाद देश में राजस्थान (Gold Mining in Rajasthan) की सोने को लेकर 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होने वाली है। फिलहाल कर्नाटक हुट्टी और कोलार गोल्ड फील्ड में सोने की माइनिंग की जा रही है।
रोजगार के भी मिलेंगे नए नए मौके
बता दें कि बांसवाड़ा अरावती पर्वतमाला से जुड़ा क्षेत्र है। यहां पर पांच हजार साल से भी पुरानी भूगर्भीय चट्टानें मौजूद है। इसके अलावा बांसवाड़ा में मार्बल का भी खनन होने वाला है। वहीं अब सोने (Gold Price) के भंडार मिलने की वजह से बांसवाड़ा में रोजगार के नए नए मौके मिलने वाले हैं।
