हर रोज की तरफ ही आज के दिन भी आईपीएल को लेकर कुछ अच्छी और बड़ी अपडेट निकल के आ रही है तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको आईपीएल से जुडी कुल 8 अपडेट के बारे में बताता हू
द्रविड़, युवराज, पोंटिंग और रैना बने IPL 2025 के कोच
अपडेट 01 (रिक्की पोंटिंग)
रिक्की पोंटिंग की तरफ से एक अपडेट निकल के आ रही है जहा पर अब इन्होने दिल्ली कैपिटल की टीम से इनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है और अब दिल्ली की टीम के साथ दुबारा कॉन्ट्रेक्ट रिनियु करने से अब साफ कर दिया है और ये बात भी सामने आई है की पंत भी अब दिल्ली को छोड़ने वाले है
अपडेट 02 (रिटेंशन)
रिटेंशन को लेकर भी अपडेट आ रही है की जहा पर BCCI की तरफ से ये पहला अपडेट आ चूका है की अब इस आईपीएल से पहले हमे एक मेगा ऑक्सन देखने को मिलने वाला है और वही रिटेंश की बात करे तो 6 प्लेयर रिटेन करने को मिल सकते है 4 डायरेक्ट रिटेन और 2 में RTM यूज होते हुए मिलने वाले है
अपडेट 03 (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपडेट आ रही है की अब इस टीम के नए हैड कोच राहुल द्रविंड बन चुके है क्योकि अब द्रविंड का टीम इंडिया से कार्यकाल भी खत्म हो चूका है तो ऐसे में ये इस टीम के नए हैड कोच बन सकते है
अपडेट 04 (MS धोनी)
MS धोनी की तरफ से अपडेट निकल के आ रही है की CSK की टीम 2 RTM में से एक RTM का यूज धोनी में कर सकती है क्योकि धोनी कोई और टीम के साथ तो नही खेलने वाले है इस लिए भी csk की टीम को धोनी कम से कम में ले भी सकती है
अपडेट 05 (इम्पैक्ट प्लेयर)
एक और बड़ी अपडेट आ रही है जो की इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर के भी है जिसमे हमे अब आईपीएल से भी ये इम्पैक्ट प्लेयर का रुल हटते हुए दिखाई भी दे सकता है BCCI के साथ मीटिंग में भी ये बात की गई थी की इस नियम को हटाया जाये तो ऐसे में अब हमे ये नियम भी हटता हुआ दिखाई भी दे सकता है
अपडेट 06 (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडियंस की तरफ से भी अपडेट निकल के आ रही है की पिछले साल इनका पर फार्मेंस बहुत अच्छा नही रह पाया था और पॉइंट्स टेबल की भी बात करे तो नंबर 10 में ये टीम थी लेकिन उसके बाद भी इनकी अर्निग सभी टीमो के बराबर ही थी भले ही ये टीम नंबर 10 में रही थी लेकिन इनकी ब्रैंड वैल्यू काफी अच्छी थी
अपडेट 07 (गुजरात टाईटन्स)
गुजरात टाईटन्स की तरफ से अपडेट निकल के आ रही है जिसमे ये भी बताया जा रहा है की आशीष नेहरा को किसी भी तरह रोक लिया जाये लेकिन उन्होंने ये भी बता दिया है की 3 साल का कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो चूका है तो अब ये किसी भी हाल में यह नही रुकने वाले है
अपडेट 08 (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)
एक और आखरी अपडेट निकल के आ रही है जो की भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के सीरीज को भी लेकर आ रही है जोकि 5 टेस्ट मैचो की ये सीरीज भी होने वाली है जिसको लेकर भी सेड्युल जारी कर दिया गया है |