नए साल की शुरुआत के साथ ही नई गाड़ियों के लांचिंग का समय भी नजदीक आ गया है देश में तेजी के साथ में लोगो का रुझान एसयूवी की तरफ बढ़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए सभी सेगमेंट की कम्पनियो ने तेजी से कारे भी लांच करनी शुरू कर दी है ऐसा ही कुछ इस साल की शुरुआत यानि की जनवरी में भी देखने को मिल रहा है इस महीने में कई कपनियां अपनी नई टेक्नोलॉजी से लैस और बेहतरीन फीचर्स के साथ नई कारें लॉन्च करने जा रही हैं। ऐसे में इन 4 नई एसयूवी भी हैं जिनकी चर्चा लंबे समय से की जा रही थी। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा हुंडई की एसयूवी की हो रही थी जो आपको डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट में मिलेगी। ऐसे में आइए जान लेते है इस कार के फीचर्स के बारे में।
Hyundai Creta Facelift
ह्युंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल की चर्चा लंबे समय से की जा रही थी। ये कार 16 जनवरी को लांच होने जा रही है इस कार में इस बार डिजाइन के बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसी के साथ कार के इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। इस कार में अब 1.5 लीटर का नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। ये इंजन 160 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इसी के साथ डीजल और पेट्रोल का पुराना इंजन भी कार में होगा।
XUV300
इस के साथ ही क्रेटा और नेक्सॉन को टक्कर देने के लिए महिंद्रा ने अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी को लांच कर दिया है। इस कार में आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते है इसके साथ ही इस कार में अब आपको एक नया 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। हालांकि कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और ये पहले के ही पेट्रोल व डीजल इंजन में उपलब्ध होगी।
Kia Sonet facelift
सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने दिसंबर में ही अनवील किया था और अब ये जनवरी में लॉन्च होने जा रही है। इस कार में कई तरह के बदलाव किए गए हैं इसके साथ ही आपको इसमें 1 ADAS का फीचर्स भी मिल जाता है। इस.कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब एडीएएस से लैस किया गया है। इसी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपहॉल्स्ट्री का भी चेंज किया गया है। इसी के फ्रंट में कार के बंपर को नया डिजाइन दिया गया है। वहीं रियर में भी टेल लैंप्स और बंपर का बदलाव है।
XUV400 EV facelift
वहीं महिंद्रा अब एक्सयूवी 400 का ईवी फेसलिफ्ट मॉडल को भी लाने की तैयारी में है। ये इलेक्ट्रिक कार इसी महीने के आखिरी सप्ताह में लॉन्च हो जाएगी। हालांकि कंपनी ने कार की ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है कि कार के बैटरी पैक से लेकर डिजाइन तक काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।