भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है. शुभमन गिल को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया गया था, लेकिन इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा और भारतीय टीम को 1-2 से इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम ने उसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) इस सीरीज का हिस्सा नही थे. शुभमन गिल को चोट की वजह से बाहर रखा गया था, लेकिन अब टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई है, इसी के साथ एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. भारतीय टीम के कप्तान बीमार हो गए हैं.
Shubman Gill हुए बीमार, टीम की बढ़ी मुसीबत
शनिवार 3 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब और सिक्किम की टक्कर होनी थी, इस मैच से शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वापसी करने वाले थे. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 11 जनवरी से शुरू होगा. इस मैच से पहले शुभमन गिल को विजय हजारे ट्रॉफी में 2 मैच खेलना था.
हालांकि शुभमन गिल (Shubman Gill) बिमारी की वजह से पहला मैच नही खेल सके हैं. स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गिल फूड पॉइजनिंग से जूझते नजर आए, जिसके चलते उन्हें इस मैच में शामिल नहीं करने का फैसला किया गया. अब शुभमन गिल को दूसरे मैच का इंतजार करना होगा, जो 6 जनवरी को होगा.
Shubman Gill IND vs NZ सीरीज से पहले हो पाएंगे फिट?
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को अक्टूबर में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. शुभमन गिल ने इस दौरान बतौर कप्तान 3 मैच खेले, जिसमे भारत सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल कर सका था, अब भारतीय टीम की एक बार फिर उन्हें कप्तानी सौंपी गई है. हालांकि इससे पहले सवाल ये है कि क्या शुभमन गिल फिट हो पाएंगे?
शुभमन गिल फूड पॉइजनिंग से जूझ रहे हैं, लेकिन क्या वो 11 जनवरी से होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं? ये बड़ा सवाल है. अगर शुभमन गिल नही फिट हो पाते हैं, तो ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा, हालांकि बीसीसीआई ने उनके बैकअप के तौर पर यशस्वी गिल को भारतीय टीम में शामिल किया है.
