Rishabh Pant: रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत की इंजरी पर बात करते हुए कहा कि अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं है, तो उन्हें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना चाहिए।
ऋषभ पंत की चोट भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले चर्चा का विषय बनी हुई है। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहले दिन पंत को कीपिंग के दौरान उंगली पर चोट लगी थी, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था। अब पंत की इंजरी को लेकर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।
पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर पंत विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों चीजों नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, तो उन्हें फील्डिंग करनी पड़ेगी जो और भी ज्यादा घातक साबित हो सकती है।
Rishabh Pant के खेलने से और बढ़ सकती है मुश्किल
आईसीसी की एक वीडियो में रवि शास्त्री ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर वह कीपिंग नहीं कर सकता है, तो उसे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेलना चाहिए क्योंकि उसे फील्डिंग करनी पड़ेगी। अगर वह फील्डिंग करता है, तो मामला और भी खराब हो सकता है। गलव्स के साथ, कुछ प्रोटेक्शन है। बगैर दास्तानों के उन्हें अगर कुछ लग जाता है, तो यह अच्छा नहीं होगा। यह चोट को और बढ़ा देगा।”

अब नहीं मिलेगा सब्सीट्यूट
शास्त्री ने आगे कहा, “आपको देखना होगा कि क्या यह टूटी है। अगर यह टूटी या फैक्चर है, तो फिर रेस्ट करेंगे और ओवल में पूरी तरह से फिट होकर खेलेंगे। अब उन्हें सब्सीट्यूट नहीं मिलेगा। अब उन्हें पता होगा कि वह चोटिल है। जब आप अगले टेस्ट के लिए टीम चुनें, तो उसे कीपिंग और बैटिंग करनी होगी।”

सीरीज में अब तक पंत का प्रदर्शन
सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत ने 134 और 118 रनों की पारी खेली थी। फिर दूसरे टेस्ट में पंत ने 25 और 65 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने 74 और 09 रन स्कोर किए।