Pooja Dadlani : बॉलीवुड में ऐसे कई मैनेजर हैं जो फिल्म स्टार्स के साथ हमेशा नजर आते हैं, चाहे कितनी भी परेशानी क्यों न हो. आज इस लेख में हम एक ऐसे मैनेजर के बारे में बात करेंगे तो खूब भी किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं और उनकी फीस भी किसी फिल्म स्टार्स से कम नहीं हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की.
बॉलीवुड के वजीर मानी जाती हैं Pooja Dadlani

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को बादशाह के नाम से भी जाना जाता हैं. इसके आलावा पूजा ददलानी को भी वजीर माना जाता हैं. दरअसल बताया ये जाता हैं कि पूजा बेहद कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में आ गई थीं और बीतें करीब 12 साल से शाहरुख के साथ हैं. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि किंग खान की सफलता में पूजा की मेहनत भी छिपी हुई हैं.
कितनी हैं Pooja Dadlani की सैलरी
पूजा ददलानी वर्तमान में सिनेमा जगत की सबसे महंगी मैनेजर मानी जाती हैं. दरअसल ये कहना गलत नहीं होगा कि पूजा शाहरुख खान की सिर्फ मैनेजर नहीं बल्कि उनके परिवार की तरह हैं.
पूजा ददलानी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के भी काफी करीब हैं और दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह 7 से 8 करोड़ रूपए की सालाना सैलरी लेती हैं. बात उनकी नेट वर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 45-50 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालकिन हैं.
पूजा ददलानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में हितेश गुरनानी से शादी की थी और साल 2016 में इनके एक बेटी का आशीर्वाद मिला. जिसका नाम रेयना है. बताया जाता हैं कि रेयना और शाहरुख के छोटे बेटे अबराम अच्छे दोस्त हैं.