भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी हाल ही में पिता बने हैं. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने एक बेटे को जन्म दिया है, इसी वजह से रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नही थे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी और भारत को जीत दिलाई थी.
अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और अभ्यास के लिए उन्होंने इंडिया ए और प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ मैच खेलने का फैसला किया है. इसके बाद ये माना जा रहा है कि रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
Rohit Sharma की पत्नी रितिका सजदेह ने सार्वजनिक किया नाम
इस महीने को क्रिसमस मंथ कहा जाता है, इसी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह ने अपने परिवार की एक तस्वीर क्रिसमस थीम पर ही शेयर की है और इसी के माध्यम से उन्होंने अपने बेटे का नाम सार्वजनिक किया है. रितिका सजदेह ने एक इन्स्टाग्राम स्टोरी लगाकर बेटे का नाम सार्वजनिक किया था और अब विरल भयानी ने इसी स्टोरी को एक पोस्ट के माध्यम से शेयर किया है, जिसके वायरल होने के वजह से फैंस को उनके बेटे का नाम पता चल गया है.
रितिका सजदेह ने जो स्टोरी शेयर किया था, उसमे एक कम्पलीट फैमली थी, जिसमे एक पति, पत्नी बेटी और बेटे की आकृति बनी हुई थी, जिसमे पत्नी के माथे पर रितिका ने रिट्स लिखा था, तो पति वाले पर ‘रो’ लिखा था, जो रोहित शर्मा का निक नेम है और उनकी पत्नी इसी नाम से उन्हें बुलाती हैं. वहीं तीसरे पर उन्होंने अपनी बेटी का निक नेम “सैमी’ लिखा है, जो रोहित शर्मा की बेटी समायरा का निक नेम है.
वहीं बेटे के माथे पर रोहित शर्मा की पत्नी ने “अहान” लिखा है, जिससे साफ हो गया है कि रोहित शर्मा के बेटे का नाम ‘अहान’ है, जो विराट कोहली के बेटे ‘अकाय’ से काफी मिलता जुलता है.
Rohit Sharma के बिना भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दिया था मात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शिकस्त के बाद से ब्रेक लिया था, वहीं इसी दौरान 15 नवंबर को रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया था, जिसके बाद रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर पहला टेस्ट मैच खेलने में असमर्थता जताई थी और दूसरे टेस्ट मैच से टीम से जुड़ने का अनुरोध किया था, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार किया और रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई.
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 150 रनों पर आलआउट हो गई, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 104 रनों पर आलआउट कर दिया, वहीं दूसरी पारी में 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.